क्रिकेट : भारत को अपने कप्तान विराट से एक शतकीय पारी की तलाश रहेगी
राज एक्सप्रेस। भारत को अपने कप्तान विराट से एक शतकीय पारी की तलाश है। वनडे क्रिकेट में विराट ने अगस्त 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाया है। विराट ने पहले वनडे मुकाबले में 56 रन की शानदार पारी खेली थी और उनसे दूसरे मैच में भी इसी तरह की एक और बड़ी पारी की उम्मीद है।
32 वर्षीय विराट ने अपने 252 वनडे में 43 शतक बनाए हैं और वह क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के विश्व रिकॉर्ड से छह शतक दूर हैं। विराट ने अपना आखिरी वनडे शतक 14 अगस्त 2019 को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ नाबाद 114 रन के रूप में बनाया था, लेकिन उसके बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकल पाया है, हालांकि इस दौरान वह तीन बार 80 रन से आगे निकले हैं।
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में राहुल पर पूरा भरोसा दिखाया है, जबकि टेस्ट और टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ा है। दूसरे मुकाबले में पंत एकादश में जगह बनाएंगे या नहीं यह एक दिलचस्प सवाल होगा। भारत के पास अय्यर की जगह लेने के लिए पंत के अलावा सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के विकल्प भी हैं।
दूसरे वनडे के लिए संभावित टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ,हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड : जैसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, मोईन अली, सैम करेन, टॉम करेन, आदिल राशिद और मार्क वुड/रीस टॉप्ले।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।