क्रिकेट : रोहित और विराट के अर्धशतकों से भारत ने जीता निर्णायक मुकाबला
राज एक्सप्रेस। सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (64) और विराट कोहली (नाबाद 80) के आक्रामक अर्धशतकों से भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में शनिवार को 36 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली। भारत ने 20 ओवर में दो विकेट पर 224 रन का विशाल स्कोर बनाया जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर है। भारत के इस विशाल स्कोर के सामने इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। लेकिन रोहित के साथ मैदान में उतरे विराट ने इस बार समां बाँध दिया। रोहित ने 34 गेंदों पर 64 रन में चार चौके और पांच छक्के लगाए जबकि विराट ने 52 गेंदों पर 80 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। सूर्यकुमार ने मात्र 17 गेंदों पर 32 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए जबकि आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मात्र 17 गेंदों पर 39 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए।
रोहित और विराट ने पहले विकेट के लिए नौ ओवर में 94 रन ठोक डाले। स्टोक्स ने रोहित को बोल्ड कर इस खतरनाक होती साझेदारी को रोका लेकिन फिर विराट ने इसके बाद सूर्य के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़ डाले। विराट ने इसके बाद पांड्या के साथ तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 81 रन जोड़कर इंग्लैंड की खतरनाक गेंदबाजी का धुंआ निकाल दिया। विराट पहले की दो साझेदारी में शांत रहे लेकिन आखिरी साझेदारी में उन्होंने खुलकर अपने तेवर दिखाए और कुछ बेहतरीन शॉट खेले।
भारत के 224 रन इस सीरीज का विशाल स्कोर साबित हुआ। इंग्लैंड की तरफ से उसके दो प्रमुख तेज गेंदबाज मार्क वुड और क्रिस जॉर्डन काफी महंगे साबित हुए। वुड और जॉर्डन क्रमश: 53 और 57 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। लेग स्पिनर आदिल राशिद को 31 रन पर एक विकेट और बेन स्टोक्स को तीन ओवर में 26 रन देकर एक विकेट मिला।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।