रक्तदाता दिवस पर क्रिकेट लीजेंड Sachin Tendulkar ने किया रक्तदान

भारत के क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस इसमें खुद की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मनाया।
रक्तदाता दिवस पर क्रिकेट लीजेंड Sachin Tendulkar ने किया रक्तदान
रक्तदाता दिवस पर क्रिकेट लीजेंड Sachin Tendulkar ने किया रक्तदानSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत के क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस इसमें खुद की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मनाया। उन्होंने यहां सोमवार को अपनी पूरी टीम के साथ स्वयं रक्तदान करके देशवासियों को स्वेच्छा से रक्तदान के महत्व के बारे में एक संदेश भेजा।

48 वर्षीय सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्विटर पर रक्तदान करने की एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, '' हम सभी के पास जीवन बचाने की ताकत है। इसका इस्तेमाल करें। विश्व रक्तदाता दिवस पर मैं उन सभी से रक्तदान करने का आ ग्रह करता हूं जो रक्तदान कर सकते हैं। ब्लड बैंक से संपर्क करें और समझें कि इसे सुरक्षित रूप से कैसे किया जाए।"

इस वीडियो में उन्होंने अपने निजी जीवन की एक हालिया घटना को भी साझा किया। उन्होंने इस संबंध में हर्षा भोगले के साथ हुए साक्षात्कार के अनुभव के बारे में भी बताया। उल्लेखनीय है कि भोगले उस समय से ब्लड डोनर इंडिया के एक प्रतिबद्ध समर्थक रहे हैं, जब रेडिफ्यूजन में उनके पूर्व सहयोगी बालू नायर ने यह पहल शुरू की थी।

भोगले ने एक बार टिप्पणी की थी, '' यह अविश्वसनीय है कि ब्लड डोनर इंडिया कैसे विकसित हुआ है। उन्होंने कहा था, '' भारत दुनिया के उन देशों में से एक है, जहां खून की काफी कमी है और आम जनता के बीच स्वैच्छिक रक्तदान की आवश्यकता की समझ नहीं है। सामान्य समय में भी रक्तदान को लेकर लोगों में कई तरह के मिथक और भ्रांतियां हैं, इसलिए रक्तदान के लिए नेटवर्क से सोशल मीडिया चैनल का उपयोग करना फायदे का सौदा है।"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com