क्रिकेट : बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से अजेय बढ़त

टॉम लाथम के शतक और डेवोन कॉन्वे के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
क्रिकेट : बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से अजेय बढ़त
क्रिकेट : बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से अजेय बढ़तSocial Media

राज एक्सप्रेस। कप्तान टॉम लाथम के करियर के पांचवें शतक और डेवोन कॉन्वे के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने शुरुआती झटकों से उबरकर दूसरे वनडे में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

न्यूजीलैंड ने 272 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद लैथम और कॉन्वे ने जिम्मेदारी संभाली और चौथे विकेट के लिये 113 रन की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 275 रन बनाकर विश्वकप सुपर लीग के अंतर्गत खेले जा रहे इस मैच में 10 महत्वपूर्ण अंक हासिल करने में सफल रहा। लाथम ने नाबाद 110 रन बनाए। उन्होंने इसके लिए 108 गेंदें खेली तथा 10 चौके लगाए। कॉन्वे ने 93 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 72 रन बनाए। लैथम ने बाद में जेम्स नीशम (30) के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।

इससे पहले बांग्लादेश ने छह विकेट पर 271 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से कप्तान तमीम इकबाल और मोहम्मद मिथुन ने अर्धशतक जमाए। तमीम ने कॉट एंड बोल्ड के फैसले में जीवनदान पाने के बाद वनडे में अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 108 गेंदों पर 78 रन बनाए जिसमें 11 चौके शामिल हैं। मिथुन ने 57 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेली। यह उनका वनडे में छठा अर्धशतक है। इन दोनों के अलावा मुशफिकुर रहीम ने 34 और सौम्य सरकार ने 32 रन का योगदान दिया जिससे बांग्लादेश पहले मैच की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा। पहले मैच में उसकी टीम 131 रन ही बन पायी थी और आठ विकेट से हार गयी थी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com