क्रिकेट : श्रीलंका ने दूसरा टेस्ट 209 रन से जीता

श्रीलंका ने बंगलादेश को दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को 209 रन से पराजित कर दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली।
क्रिकेट : श्रीलंका ने दूसरा टेस्ट 209 रन से जीता
क्रिकेट : श्रीलंका ने दूसरा टेस्ट 209 रन से जीताSocial Media

राज एक्सप्रेस। लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा (86 रन पर पांच विकेट ) और रमेश मेंडिस ( 103 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने बंगलादेश को दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को 209 रन से पराजित कर दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली।

श्रीलंका ने बंगलादेश के सामने जीत के लिए कल 437 रन का काफी मुश्किल लक्ष्य रखा था। बंगलादेश ने कल के पांच विकेट पर 177 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 227 रन पर समाप्त हुई। मेहदी हसन चार रन से आगे खेलते हुए 86 गेंदों में चार चौकों के सहारे 39 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन टीम के 227 के स्कोर पर नौंवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे और इसी स्कोर पर अबू जायेद के शून्य पर आउट हो जाने से बंगलादेश का संघर्ष भी समाप्त हो गया।

पहली पारी में छह विकेट लेने वाले जयविक्रमा ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर मैच में कुल 11 विकेट हासिल किये और प्लेयर ऑफ द मैच बने है। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है। श्रीलंका और बंगलादेश बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच बेनतीजा (ड्रा) रहा था।

संक्षिप्त स्कोर :

श्रीलंका : 493/7 पारी घोषित और 194/9 पारी घोषित

बंगलादेश : 251 आल आउट और 227 आल आउट

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com