क्रिकेट : सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया

पहला वनडे आसानी से जीत चुकी भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को होने वाले दूसरे वनडे में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।
क्रिकेट : सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया
क्रिकेट : सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडियाSocial Media

कोलम्बो। पहला वनडे आसानी से जीत चुकी भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को होने वाले दूसरे वनडे में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। भारत ने पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13.2 ओवर शेष रहते सात विकेट से जीत हासिल की। श्रीलंका ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 262 रन बनाये जबकि भारत ने 36.4 ओवर में तीन विकेट पर 263 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। अब भारत का लक्ष्य कल होने वाले दूसरे वनडे में भी जीत की लय को कायम रखना और सीरीज पर कब्ज़ा करना होगा।

भारतीय कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 रन की जबरदस्त पारी खेलकर भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचाया। युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने 43 रन की आतिशी पारी खेलकर भारत को ठोस शुरुआत दी और अपनी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने। पृथ्वी के अलावा ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने भी आतिशी पारियां खेलकर भारत को आसान जीत की मंजिल पर पहुंचाया।

भारत की तरफ से गेंदबाजी में भी उसके दोनों प्रमुख स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव तथा लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने अच्छी गेंदबाजी की और श्रीलंका के बल्लेबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया। भारत की एकमात्र चिंता यही रही कि उसके तेज गेंदबाज और उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार नौ ओवर में में 63 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। भुवी को दूसरे मुकाबले में कुछ बेहतर गेंदबाजी करनी होगी और विकेट निकालने होंगे।

दूसरी तरफ श्रीलंका को सीरीज में बने रहने के लिए दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। श्रीलंका की गेंदबाजी पहले मुकाबले में कमजोर साबित हुई जिसका फायदा उठाकर भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे। श्रीलंका ने अपनी पिछली तीन सीरीज गंवाई हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 0-2 से गंवाने में भी श्रीलंका की गेंदबाजी कमजोर रही थी। श्रीलंका को अपनी गेंदबाजी बेहतर करनी होगी तभी जाकर वह सीरीज में बराबरी हासिल कर पायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com