वर्ल्ड कप की तैयारी का बेहतरीन मौका है मौजूदा सीरीज : मिताली

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृखंला को अगले साल होने वाले विश्वकप के लिये बेहतर अभ्यास का मौका बताया।
क्रिकेट: वर्ल्ड कप की तैयारी का बेहतरीन मौका है मौजूदा सीरीज: मिताली
क्रिकेट: वर्ल्ड कप की तैयारी का बेहतरीन मौका है मौजूदा सीरीज: मितालीSocial Media

राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृखंला को अगले साल होने वाले विश्वकप के लिये बेहतर अभ्यास का मौका बताते हुये भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये तैयार है। मैच की पूर्व संध्या पर 38 वर्षीय मिताली ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा '' यह सही है कि पिछले एक साल से हम क्रिकेट के मैदान से दूर रहे लेकिन यह कोई मुद्दा नहीं है।

यह श्रृखंला विश्वकप की तैयारियों को और पुख्ता करेगी। सीमति ओवरों की इस श्रृखंला में हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हमे यहां अभ्यास का पर्याप्त मौका मिला है। टीम के सभी सदस्यों का मनोबल ऊंचा है और कोरोना काल के बाद पहली श्रृखंला को लेकर सभी में गजब का उत्साह है।" उन्होंने कहा '' यह सही है कि दक्षिण अफ्रीका ने पिछले महीने अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय श्रृखंला में क्लीन स्वीप किया था मगर अब वह भारत में है। हमे अपने घरेलू मैदान और दर्शकों का लाभ मिलेगा। इसके बावजूद हम मेहमानो का हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे।"

209 एक दिवसीय मैचों में 50.6 की औसत से 6888 रन बना चुकी अनुभवी भारतीय कप्तान ने कहा ''उन्हें 'गेम टाइम' मिल चुका है, लेकिन हम एक अंतराल के बाद खेल रहे हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि हमने बिलकुल अभ्यास नहीं किया है। मुझे लगता है कि लड़कियां मैदान पर उतरने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये काफी उत्सुक हैं क्योंकि यह समय है कि हम विश्व कप के लिये अपना अभियान शुरू करें और कुछ क्रिकेट खेलना शुरू करें।"

उन्होंने कहा '' भले ही विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को टीम में शामिल नहीं किया गया हो लेकिन वह निश्चित रूप से हमारी योजना का हिस्सा हैं। मुझे लगता है कि हमें थोड़ा संयम बरतने की जरूरत है और आप उसे बहुत जल्दी देखेंगे।" भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैंचों की एक दिवसीय श्रृखंला का पहला मुकाबला रविवार सुबह नौ बजे यहां अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। वन डे सीरीज के बाद दोनो टीमें इसी मैदान पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेंगी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com