क्रिकेट: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच बने ट्रेस्कोथिक

पूर्व इंग्लैंड ओपनर मार्कस ट्रेस्कोथिक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए बल्लेबाजी कोच बने हैं।
क्रिकेट: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच बने ट्रेस्कोथिक
क्रिकेट: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच बने ट्रेस्कोथिकSocial Media

राज एक्सप्रेस। पूर्व इंग्लैंड ओपनर मार्कस ट्रेस्कोथिक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए बल्लेबाजी कोच बने हैं। समरसेट के सहायक कोच के पद से इस्तीफा देने ने बाद ट्रेस्कोथिक मार्च के मध्य में फुल टाइम बल्लेबाजी कोच का पदभार संभालेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को ट्रेस्कोथिक को नया बल्लेबाजी कोच बनाए जाने की पुष्टि की।

बल्लेबाजी कोच का पद तब से खाली पड़ी था, जब ईसीबी ने 2019 में मार्क राम प्रकाश को ट्रेस्कोथिक, जैक्स कैलिस, ग्राहम थोर्प और जोनाथन ट्रॉट में से एक को अंतरिम आधार पर नियुक्त करने की पसंद के कारण इस पद से रिलीज कर दिया था। गेंदबाजी कोच की बात करें तो जॉन लुईस और जीतन पटेल को क्रमश: तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में चुना गया है।

ट्रेस्कोथिक, लुईस और पटेल राष्ट्रीय कोचिंग सेट अप में शामिल होंगे, जिसमें मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और सहायक कोच ग्राहम थोर्प और पॉल कॉल्लिंगवुड हैं। ईसीबी के प्रदर्शन निदेशक मो बोबत ने कहा,''एक व्यापक भर्ती प्रक्रिया के बाद मैं सच में उन लोगों की क्षमता को लेकर उत्साहित हूं जिन्हें हमने इन विशेष पदों पर नियुक्त किया है। मार्कस, जॉन और जीतन ने सबसे उच्च स्तर पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है और भविष्य के लिए बहुत बड़ी संभावना दिखाई है।

काउंटियों के साथ सहयोग करते हुए काम करने के अलावा उन पर इंग्लैंड के वर्तमान और अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के विकास और उन्हें तैयार करने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा वे हमारे यंग लायंस कार्यक्रम के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 खिलाड़ियों के विकास में भी सहयोग करेंगे।''

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com