सीएसके ने जोश हेजलवुड की जगह जेसन बेहरेनडोर्फ को किया साइन

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह पर उनके हमवतन तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ को आईपीएल 2021 के लिए साइन किया है।
सीएसके ने जोश हेजलवुड की जगह जेसन बेहरेनडोर्फ को किया साइन
सीएसके ने जोश हेजलवुड की जगह जेसन बेहरेनडोर्फ को किया साइनSocial Media

राज एक्सप्रेस। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह पर उनके हमवतन तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ को आईपीएल 2021 के लिए साइन किया है। सीएसके आगामी 10 अप्रैल को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत करेगी। आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए अपना आईपीएल पदार्पण करने वाले बेहरेनडोर्फ ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 11 वनडे और सात टी-20 मैच खेले हैं, जबकि मुंबई के लिए खेले पांच आईपीएल मुकाबलों में उन्होंने काफी विकेट लिए थे।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोश फिलिप और मिचेल मार्श के बाद जोश हेजलवुड ने भी गत माह यह कहते हुए आईपीएल से किनारा कर लिया था कि वह आगामी व्यस्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सत्र के लिए खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर बेहतर तरीके से तैयार करने के लिए पर्याप्त समय देना चाहते हैं।

आईपीएल करेगा देश में आशा का संचार : सीके खन्ना

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने आईपीएल के आयोजन के लिये अध्यक्ष सौरभ गांगुली, सचिव जयेश शाह व बीसीसीआई के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। खन्ना ने कहा कि जब पूरा देश चुनौतियों से जूझ रहा है ऐसे समय में देश में आईपीएल का आयोजन एक साहसिक कदम है। आईपीएल के मैच लोगों में आशा और उत्साह का नया रंग भरेगें। इसबार आईपीएल बिना दर्शकों होगा लेकिन क्रिकेट का रोमांच भरपूर होगा जिसका आनंद करोडों लोग टेलीविजन के माध्यम से घर पर रह उठायेगें जिस कारण बाहर भीड भाड भी कम होगी । सीके खन्ना ने कोविड सुरक्षा के मद्देनजर बीसीसीआई द्वारा खिलाडियों और कर्मचारियों के लिये बनाए गये बायो बबल और अन्य सुरक्षा उपायों पर संतोष व्यक्त किया।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com