दिल कहता है भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हो विश्वकप का फाइनल : स्टेन
दिल कहता है भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हो विश्वकप का फाइनल : स्टेनSocial Media

दिल कहता है भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हो विश्वकप का फाइनल : डेल स्टेन

आगामी विश्वकप में भारत के दावे को प्रबल बताते हुए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि उनकी दिली तमन्ना है कि फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना भारतीय टीम से हो।

हाइलाइट्स :

  • डेल स्टेन ने कहा कि उनकी दिली तमन्ना है कि विश्वकप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना भारतीय टीम से हो।

  • विश्वकप 5 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहा है।

  • डेल स्टेन ने कहा कि विश्वकप में इंग्लैंड की दावेदारी बेहद मजबूत है।

मुबंई। आगामी विश्वकप में भारत के दावे को प्रबल बताते हुए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि उनकी दिली तमन्ना है कि फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना भारतीय टीम से हो मगर इस बात की प्रबल आशंका है कि मेजबान टीम को फाइनल में टक्कर इंग्लैंड से मिलने वाली है।

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में स्टेन ने कहा कि “ देखिए, तर्क के आधार पर आप इंग्लैंड को फाइनलिस्ट के स्थान से नहीं हटा सकते। इंग्लैंड एक मजबूत टीम है, जिस तरह से वे नौवें नंबर पर अपने ऑलराउंडरों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं, उनके पास क्रिस वोक्स जैसा हरफनमौला बल्लेबाज है। इसलिए मुझे यह पता है कि विश्वकप में इंग्लैंड की दावेदारी बेहद मजबूत है मगर मेरा दिल चाहता है कि विश्व कप का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो।”

उन्होने कहा “ दक्षिण अफ्रीका के पास इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने का बहुत अच्छा मौका है क्योंकि वे एक मजबूत टीम और अच्छे फॉर्म के साथ यहां पहुंचे हैं लेकिन भारत इस विश्व कप को जरूर जीतेगा क्योंकि वे इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं।”

तेज गेंदबाज ने कहा, “यह कठिन है, आप जानते हैं कि मेरा दिल फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के साथ जाना चाहता है। मैं चाहूंगा कि वे फाइनल में पहुंचे, उनकी टीम, उनके कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं, वे नियमित रूप से भारत में खेलते हैं। दक्षिण अफ्रीका के पास डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन जैसे कुछ खिलाड़ी मिले जो भारतीय परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। केजी रबाडा यहां आईपीएल में लंबे समय से गेंदबाजी कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने की क्षमता आ गई है। लेकिन मैं बहुत आश्वस्त नहीं हूं। मुझे लगता है कि भारत फाइनलिस्टों में से एक होगा और शायद इंग्लैंड भी। लेकिन मेरा दिल दक्षिण अफ्रीका और भारत कहना चाहता है लेकिन मेरा झुकाव एक तरह से भारत और इंग्लैंड की ओर है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com