डेल स्टेन बोले अंपायर ने दर्शकों के खौफ से सचिन को आउट नहीं दिया

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन द्वारा सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक पर सवाल उठाया गया है, जानें पूरा मामला...
डेल स्टेन बोले अंपायर ने दर्शकों के खौफ से सचिन को आउट नहीं दिया
डेल स्टेन बोले अंपायर ने दर्शकों के खौफ से सचिन को आउट नहीं दियाSocial Media

राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) द्वारा सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक पर सवाल उठाया गया है। डेल स्टेन (Dale Steyn) का मानना है कि साल 2010 में भारतीय दर्शकों की भीड़ ने सचिन तेंदुलकर को 190 के स्कोर पर आउट होने से बचा लिया था। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने यह भी माना कि उस समय अंपायर ने जानबूझकर तेंदुलकर को आउट नहीं दिया था।

सचिन के ऐतिहासिक दोहरे शतक पर उठाया डेल स्टेन ने सवाल

डेल स्टेन (Dale Steyn) का मानना है कि साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान सचिन तेंदुलकर 190 रन के स्कोर पर खेल रहे थे, तब डेल स्टेन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील की गई, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। भारत के ग्वालियर में खेले जा रहे हैं इस मुकाबले में दर्शकों की बड़ी भीड़ थी और उन्होंने माना कि इस भीड़ के चलते अंपायर ने सचिन को आउट होने से बचा लिया। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में बात कर रहे थे।

मुझे याद है कि सचिन तेंदुलकर ग्वालियर के उस मैच के दौरान 190 के आसपास बल्लेबाजी कर रहे थे, तब मैंने उन्हें आउट कर दिया था। इस मैच में अंपायर इयान गोल्ड थे, उन्होंने उसे नॉट आउट दिया मैंने उनसे कहा कि आप ने तेंदुलकर को नॉट आउट क्यों दिया, वह साफ आउट थे? तब उन्होंने मुझे जवाब में कहा कि चारों तरफ देखो, अगर मैंने उसे आउट दे दिया तो होटल वापस नहीं जा पाऊंगा।

डेल स्टेन, पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने इस मैच के दौरान दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा था। सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पहली बार दोहरा शतक जमाया था। यह भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का दूसरा मुकाबला था, भारत ने इस मैच के दौरान 403 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसमें भारत ने 153 रनों से कब्जा किया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com