ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच नियुक्त हुए डैनियल वेटोरी और बोरोवेच
ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच नियुक्त हुए डैनियल वेटोरी और बोरोवेचSocial Media

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच नियुक्त हुए डैनियल वेटोरी और आंद्रे बोरोवेच

ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के मुख्य एंड्रयू मैक्डॉनल्ड की नई टीम में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डैनियल वेटोरी को शामिल किया गया है।

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के मुख्य एंड्रयू मैक्डॉनल्ड की नई टीम में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डैनियल वेटोरी को शामिल किया गया है। वेटोरी को आंद्रे बोरोवेच के साथ टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। यह दोनों ही जून महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज से बतौर सहायक कोच टीम के साथ जुड़ेंगे। बोरोवेच ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ पिछले साल से ही काम कर रहे हैं, वहीं वह ऑस्ट्रेलिया ए टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा भी हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ काम करने वाले वेटोरी द हंड्रेड के इस सीजन में बर्मिंघम फीनिक्स के साथ बतौर कोच जुड़े रहेंगे। वेटोरी ने पिछले सीजन इस टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका भी निभाई थी।

मैक्डॉनल्ड और वेटोरी दोनों को ही साथ में खेलने और कोचिंग की सेवा देने का अनुभव रहा है। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए साथ खेलने के अलावा टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा रह चुके हैं, जहां मैक्डॉनल्ड ने वेटोरी के अंडर सहायक के तौर पर काम किया था।

वेटोरी का कोचिंग करियर काफी अनुभवी रहा है। वह बांग्लादेश टीम के साथ बतौर स्पिन गेंदबाजी सलाहकार काम कर चुके हैं। नई भूमिका में वेटोरी को मैक्डॉनल्ड के साथ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तैयारियों, योजनाओं और उनके कार्यभार की देखरेख करनी होगी। वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट कोचों से भी नियमित तौर पर संवाद स्थापित करते रहना होगा।

द हंड्रेड 4 अगस्त से 3 सितंबर के बीच होगा, लिहाजा ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाली सफेद गेंदों की सीरीज में वेटोरी टीम के लिए अनुपलब्ध रह सकते हैं। हालांकि वह टी20 विश्व कप और उससे पहले भारत में होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।

एक तरफ जहां वेटोरी के पास क्रिकेट कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है तो वहीं बोरोवेच की कोई पेशेवर क्रिकेट खेलने की पृष्ठभूमि नहीं रही है, लेकिन वह मैक्डॉनल्ड के साथ पहले भी काम कर चुके हैं, जब मैकडोनाल्ड विक्टोरिया और मेलबर्न रेनेगेड्स के मुख्य कोच थे। उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के सहायक कोच बेन सॉयर और सनी कलियार ए टूर में शामिल होंगे जिसमें दो वनडे और दो चार दिवसीय मैच शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com