कई लोग धर्म परिवर्तन के पीछे पड़े, कोई सफल नहीं हुआ: दानिश कनेरिया
कई लोग धर्म परिवर्तन के पीछे पड़े, कोई सफल नहीं हुआ: दानिश कनेरियाSocial Media

कई लोग धर्म परिवर्तन के पीछे पड़े, कोई सफल नहीं हुआ: दानिश कनेरिया

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) एक बार फिर ट्विटर पर लोगों का जवाब देकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) एक बार फिर ट्विटर पर लोगों का जवाब देकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल ट्विटर पर दानिश कनेरिया ने उनसे सवाल पूछने के लिए अपने फॉलोअर्स से आस्क दानिश (#AskDanish) टेग चलाया। जिस पर फैंस ने उनसे अलग-अलग किस्म के सवाल पूछे। इस पर दानिश ने उनके खुलकर जवाब दिए।

इसी दौरान एक महिला फैन ने उनसे इस्लाम कबूल करने की बात कह दी, इस पर दानिश कनेरिया ने जवाब देते हुए, उनका मुंह बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि आप जैसे कई लोग मेरा धर्म बदलने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन सफल नहीं हो सके। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में दानिश कनेरिया दूसरे हिंदू क्रिकेटर थे। उन पर स्पॉट फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप भी लग चुके हैं। जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने प्रतिबंध लगा दिया था।

जाने क्या हुआ ट्विटर पर

दानिश कनेरिया ने ट्विटर पर सवाल जवाब की कड़ी चालू की तो, इसमें कई लोगों ने उनसे सवाल जवाब किए, इन सवाल जवाबों में सबसे बड़ा सवाल उनके धर्म परिवर्तन को लेकर था।जिसके बाद एक यूजर्स ने उनसे पूछा की वह पाकिस्तान में खुश हैं या नहीं, उस पर भी उन्होंने करारा जवाब दिया। ऐसे कई सवाल यूजर्स ने पूछे, जिनका जवाब दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने दिया।

आपको बता दें दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) इससे पहले तब सुर्खियों में आ गए थे, जब उनके बारे में शोएब अख्तर (Shoiab Akthar) ने कुछ बयान दे दिए थे, शोएब ने कहा था कि कुछ क्रिकेटर उनके हिंदू होने की वजह से उनके साथ खाना भी नहीं खाते थे, शोएब के इस बयान के बाद विवाद उत्पन्न हो गया था। कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने इसका विरोध भी किया था। कनेरिया ने भी कहा था कि वह उन खिलाड़ियों के नाम बता देंगे जो उनके साथ बुरा व्यवहार करते थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com