रंगभेद पर वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी का आईसीसी और सभी बोर्ड से सवाल

डैरेन सैमी ने आईसीसी से गुहार लगाई है कि क्रिकेट जगत या तो रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाएं या फिर इस समस्या का हिस्सा कहलाने को राज़ी रहे।
रंगभेद पर वेस्टइंडीज डैरेन सैमी का आईसीसी और सभी बोर्ड से सवाल
रंगभेद पर वेस्टइंडीज डैरेन सैमी का आईसीसी और सभी बोर्ड से सवालSocial Media

राज एक्सप्रेस। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने मंगलवार को आईसीसी से गुहार लगाई है कि क्रिकेट जगत या तो रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाएं या फिर इस समस्या का हिस्सा कहलाने को राज़ी रहे। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी अमेरिका में हो रहे विरोध प्रदर्शन के संदर्भ में बात कर रहे थे, उन्होंने अपने बयान में अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मृत्यु के बाद यह टिप्पणी की है। इससे पहले वेस्टइंडीज टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल भी रंगभेद पर कड़ी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जताया गुस्सा

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने रंगभेद के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने अश्वेतों की समस्या के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि ताजा वीडियो देखने के बाद इस समय अगर क्रिकेट जगत अश्वेतों पर हो रही नाइंसाफी के खिलाफ खड़ा नहीं होगा, तो उसे भी इस समस्या का हिस्सा माना जाएगा।

पूर्व कप्तान डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने रंगभेद को लेकर कहा कि यह सिर्फ अमेरिका में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चल रहा है, उन्होंने आईसीसी और बाकी सभी बोर्ड से सवाल किया कि मेरे जैसे लोगों के साथ क्या होता है, मेरे जैसे लोगों के साथ हो रही सामाजिक नाइंसाफी क्या आपको नजर नहीं आती। उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ अमेरिका में नहीं, हर रोज होता है, अब चुप रहने का समय नहीं है, मैं आपकी आवाज सुनना चाहता हूं।

पूर्व कप्तान डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा कि लंबे समय से अश्वेत लोग सहन करते आ रहे हैं, मैं सेंट लूसिया में हूं और मुझे जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का दुख है क्या आप भी बदलाव लाने के लिए अपना समर्थन देंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com