ऑस्ट्रेलिया में हो रही है क्रिकेट की शुरुआत, दर्शक भी रहेंगे मौजूद

वैश्विक महामारी के चलते खेल गतिविधियां थमी हुई हैं, पर इसी हफ्ते ऑस्ट्रेलिया में प्रतिस्पर्धा क्रिकेट से खेल की वापसी हो रही है।
ऑस्ट्रेलिया में हो रही है क्रिकेट की शुरुआत, दर्शक भी रहेंगे मौजूद
ऑस्ट्रेलिया में हो रही है क्रिकेट की शुरुआत, दर्शक भी रहेंगे मौजूदRE- Neha Shrivastava

राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी के चलते खेल गतिविधियां थमी हुई है, लेकिन इसी हफ्ते ऑस्ट्रेलिया में प्रतिस्पर्धा क्रिकेट से खेल की वापसी हो रही है। इसी हफ्ते के आखिर में डार्विन में एक टी20 प्रतियोगिता (Darwin T20 tournament) खेली जाएगी। जिसमें सीडीयू टॉप एंड टी20 राउंड रॉबिन टी20 टूर्नामेंट में 15 टीमें भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता 6 से 8 जून के बीच खेली जाएगी।

इस दौरान मैदान पर 500 दर्शकों के आने की अनुमति है, क्योंकि यहां कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का इतना प्रकोप नहीं है, इसीलिए यहां पर दर्शकों की अनुमति प्रदान की गई है।

यह क्लब और खिलाड़ी होंगे शामिल

कोरोना वयरस वैश्विक महामारी के प्रकोप के बीच ऑस्ट्रेलिया में यह क्रिकेट सीरीज शुरू होने वाली है, टूर्नामेंट में डार्विन प्रीमियर ग्रेड के सात क्लब और एक आमंत्रण एकादश होगी, जिसमें नॉर्दर्न टेरिटरी की एशिया कप प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होंगे।

पिछले 2 महीने से पूरी दुनिया में क्रिकेट शुरू नहीं हो पाया है, आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 मार्च को अंतरष्ट्रीय मैच खेला था।

नॉर्दर्न टेरिटरी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी ने इसे लेकर कहा...

नॉर्दर्न टेरिटरी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी जोएल मॉरिसन ने कहा कि खेल में आए अभूतपूर्व व्यवधान के बाद अब क्रिकेट की वापसी का जश्न मनाने का सुनहरा मौका आ चुका है।

यह सीरीज क्रिकेट प्रशंसकों को खुशी देगी

नॉर्दर्न टेरिटरी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी जोएल मॉरिसन ने आगे कहा कि पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर में काफी बुरा समय था। उम्मीद है कि इस आयोजन के जरिए क्रिकेट प्रशंसकों को खुशी प्राप्त होगी, टूर्नामेंट के कई मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग मायक्रिकेट फेसबुक पेज पर प्रसारित की जाएगी।

आपको बता दें वैश्विक महामारी के बाद से क्रिकेट की शुरुआत को लेकर यह एक अच्छी खबर है, पिछले 2 से ढाई महीने के बीच कहीं भी कोई क्रिकेट गतिविधि देखने को नहीं मिली थी, ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली है यह T20 सीरीज क्रिकेट की शुरुआत का अच्छा संकेत है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com