डेविड वॉर्नर और विलियमसन ने लाइव चैट के दौरान चुने बेस्ट बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कल सोशल मीडिया पर लाइव चैट पर चर्चा कर रहे थे।
डेविड वॉर्नर और विलियमसन ने लाइव चैट के दौरान चुने बेस्ट बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर और विलियमसन ने लाइव चैट के दौरान चुने बेस्ट बल्लेबाजSocial Media

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) कल सोशल मीडिया पर लाइव चैट पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बेस्ट बल्लेबाजों को लेकर चर्चा की, जिसमें दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी अपनी राय पेश की है। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते पूरी दुनिया थमी हुई है और इसी बीच सोशल मीडिया के जरिए सभी खिलाड़ी एक दूसरे से रूबरू होते रहते हैं। इस तरह चर्चा में शामिल होते हुए कल डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की थी।

इन बल्लेबाजों को चुना डेविड वॉर्नर ने

डेविड वॉर्नर द्वारा लाइव बातचीत के दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि उनके हिसाब से बेस्ट बल्लेबाज कौन हैं तो उन्होंने विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का नाम लिया।

उन्होंने कहा कि मैं कोहली को महान बल्लेबाज मानता हूं, उन्होंने कहा कि मैं आप, स्टीव स्मिथ और विराट को पूरी जिंदगी बल्लेबाजी करते देख सकता हूं, इसके बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) ने केन विलियमसन से बेस्ट बल्लेबाज चुनने को कहा।

इस बात का जवाब देते हुए न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन ने विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का नाम लिया। उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनना मुश्किल है, यह दोनों ही हमारे समय के शानदार खिलाड़ी हैं।

साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप हार पर

जब डेविड वॉर्नर ने केन विलियमसन (Kane Williamson) से साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि विश्व कप की हार काफी बुरी थी, वह भावुक पल थे, लेकिन उन पलों में भावुकता दिखाने का समय नहीं था। आपको अपने अगले कार्य की तरफ देखना होता है, क्योंकि कुछ चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती। यह किसी भी क्रिकेट मैच में हो सकता है, लेकिन वह विश्वकप था, मैच के बाद हम सबको इस बात पर गर्व था कि हम अच्छा क्रिकेट खेले।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co