वॉर्नर ने माना इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दौरों की संभावना ना के बराबर

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को देखते हुए आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का मानना है कि इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का दौरा होना ना के बराबर है।
David Warner ने माना इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दौरों की संभावना ना के बराबर
David Warner ने माना इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दौरों की संभावना ना के बराबरSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को देखते हुए आस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का दौरा कठिन होगा और इसकी संभावना ना के बराबर है। जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ T20 मैच खेलना है, जबकि 3 जुलाई से वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलनी है।

दौरा होना नामुमकिन जैसा

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने क्रिकेट.काम.एयू को जानकारी देते हुए बताया इंग्लैंड में जो कुछ भी हो रहा है, उसे देखते हुए अभी हमारा वहां जाना संभव नहीं होगा और वहां जाने की संभावना एकदम ना के बराबर होगी।

जानकारी के लिए बता दें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा जुलाई तक सभी तरह की क्रिकेट को स्थगित किया गया है। इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में होने वाली टेस्ट सीरीज का भी नया कार्यक्रम तैयार किया गया है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया द्वारा जून में होने वाला बांग्लादेश दौरा भी स्थगित कर दिया गया है। साथ ही जिम्बाब्वे के खिलाफ अगस्त में होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला भी अब मुश्किल नजर आती है और इसकी संभावना बिल्कुल कम है, कि यह सीरीज संपन्न होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co