डी कॉक ने मांगी माफी, रंगभेद के खिलाफ घुटने टेकने के लिए हुए राजी

दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने रंगभेद के खिलाफ घुटने टेकने से मना करने के मामले में माफी मांग ली है।
डी कॉक ने मांगी माफी, रंगभेद के खिलाफ घुटने टेकने के लिए हुए राजी
डी कॉक ने मांगी माफी, रंगभेद के खिलाफ घुटने टेकने के लिए हुए राजीSocial Media

अबू धाबी। दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने रंगभेद के खिलाफ घुटने टेकने से मना करने के मामले में माफी मांग ली है। वह अब मैच शुरू होने से पहले रंगभेद के खिलाफ मैदान पर घुटने टेकने के लिए राजी हो गए हैं। उन्होंने गुरुवार को इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह आगे से हर मैच में अपने घुटने टेक कर रंगभेद के खिलाफ शुरू किए गए 'ब्लैक लाइव्स मैटर' अभियान का समर्थन करेंगे।

उन्होंने एक बयान में कहा, ''मैं अपने साथी खिलाड़ियों और सभी प्रशंसकों से माफी मांगता हूं। मैं कभी भी इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहता था। रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाने का महत्व मैं अच्छी तरह से जानता हूं और मुझे यह भी पता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर हमारे ऊपर इसको लेकर काफी बड़ी जिम्मेदारी होती है।"

डी कॉक ने कहा, '' अगर मेरे घुटने टेकने से लोगों में इस मुद्दे के प्रति जागरुकता बढ़ती है तो फिर मैं खुशी-खुशी यह करूंगा। वेस्ट इंडीज के खिलाफ न खेलकर मेरा किसी की भावनाओं को आहत पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। बोर्ड के साथ मेरी बातचीत हुई जो काफी भावनात्मक रही। मुझे लगता है कि अगर यह पहले हो जाता तो ठीक रहता, क्योंकि मैच के दिन ऐसा नहीं होना चाहिए था। मुझे काफी कुछ कहा गया और यहां तक कि रंगभेदी भी कहा गया, लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं। जब भी हम विश्व कप में जाते हैं तो ऐसा कुछ ड्रॉमा जरूर होता है जो नहीं होना चाहिए।"

उल्लेखनीय है कि डी कॉक ने बीते मंगलवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' अभियान में समर्थन के लिए घुटने टेकने से इंकार कर दिया था। इसी वजह से मैच भी नहीं खेले थे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मैच से एक दिन पहले सोमवार को 'ब्लैक लाइव्स मैटर' के लिए सभी खिलाड़ियों के घुटने टेकने संबंधी निर्देश जारी किया था। इसके बाद अचानक डी कॉक ने खुद को मैच के लिए अनुपलब्ध बताया था। बाद में उनके प्लेइंग इलेवन (एकादश) से बाहर होने की खबर आई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com