एशिया कप की मेजबानी पर फैसला मार्च में
एशिया कप की मेजबानी पर फैसला मार्च मेंSocial Media

एशिया कप की मेजबानी पर फैसला मार्च में

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को देने या न देने का फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) मार्च में कर सकता है।

बहरीन। एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को देने या न देने का फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) मार्च में कर सकता है। उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव और एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने अक्टूबर 2022 में एक बयान दिया था कि भारत एशिया कप के खेलने के लिये पाकिस्तान नहीं जायेगा। इसके संबंध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने शनिवार को एसीसी की आपाकालीन बैठक बुलाई गई थी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने बताया कि यह बैठक असफल होने के कारण अब एशिया कप की मेजबानी का फैसला अगले महीने लिया जा सकता है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, सेठी ने बैठक में कहा कि अगर भारत एशिया कप 2023 के लिये पाकिस्तान नहीं आया तो पाकिस्तान भी अक्टूबर 2023 में होने वाले विश्व कप के लिये भारत का दौरा नहीं करेगा। उल्लेखनीय है कि 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर हुए हमले के बाद लंबे समय तक किसी देश ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया, हालांकि पिछले तीन सालों से एशियाई देश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी कर रहा है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित कई टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है मगर इस सूची में भारत का नाम शामिल नहीं है। दोनों देशों के बीच खराब संबंध होने के कारण भारत और पाकिस्तान की टीमों ने करीब एक दशक से कोई द्विपक्षीय शृंखला भी नहीं खेली है। दोनों देश हालांकि आईसीसी और एसीसी आयोजनों में मुकाबला करते रहते हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप 2016 के लिये भी पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com