40 घंटे से कम समय में दीपक चाहर ने किया दूसरी हैट्रिक का कारनामा

भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे T20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज दीपक चाहर ने दूसरी हैट्रिक लेकर फिर क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
40 घंटे से कम समय में दीपक चाहर ने किया दूसरी हैट्रिक का कारनामा
40 घंटे से कम समय में दीपक चाहर ने किया दूसरी हैट्रिक का कारनामाSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे T20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज दीपक चाहर ने दूसरी हैट्रिक लेकर फिर क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। गेंदबाज दीपक चाहर ने दूसरी हैट्रिक का कमाल मंगलवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के T20 मुकाबले में हैट्रिक लेकर किया है। दीपक ने तिरुवनंतपुरम में राजस्थान की ओर से गेंदबाजी करते हुए विदर्भ के खिलाफ लगातार तीन गेंदों में 3 विकेट लेकर हैट्रिक ली है, उन्होंने 3 ओवरों में 18 रन देकर विदर्भ के 4 विकेट गिरा डाले। इससे पहले उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 में हैट्रिक लेकर भारत को विजय बनाया था।

विदर्भ के बल्लेबाज चाहर की गेंदबाजी के आगे फेल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के T20 मुकाबले में विदर्भ के बल्लेबाज चाहर के आगे बिल्कुल ना टिक सके और निर्धारित 13 ओवरों में 99 रन पर सिमट गए। विदर्भ ने कुल 13 ओवरों में 99 रन पर 9 विकेट खोए। दीपक चाहर ने इस मुकाबले के आखिरी ओवर में 3 गेंदों पर 3 विकेट लेकर अपनी हैट्रिक बनाई।

आपको बता दें कि दीपक चाहर एकमात्र ऐसे पुरुष गेंदबाज हैं, जिन्होंने पहली बार T20 क्रिकेट में हैट्रिक ली है, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हैट्रिक लेकर भारत को विजयी बनाया था। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 7 रन देकर बांग्लादेश के 6 विकेट लिए थे। दीपक चाहर T20 क्रिकेट में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय पुरुष हैं और अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो वह हैट्रिक लेने वाले 11वें गेंदबाज भी बन गए हैं। यह दीपक चहर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

BCCI से हुई भूल, चाहर नहीं ये हैं पहली हैट्रिक लेने वाली खिलाड़ी

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com