दीपक चाहर की हैट्रिक का कमाल, भारत की 2-1 से सीरीज फ़तेह

भारत और बांग्लादेश के बीच नागपुर में खेले गए तीसरे और आखिरी T20 क्रिकेट मैच में भारत ने बांग्लादेश को पछाड़ लगा दी है।
दीपक चाहर की हैट्रिक का कमाल, भारत की 2-1 से सीरीज फ़तेह
दीपक चाहर की हैट्रिक का कमाल, भारत की 2-1 से सीरीज फ़तेहSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत और बांग्लादेश के बीच नागपुर में खेले गए तीसरे और आखिरी T20 क्रिकेट मैच में भारत ने बांग्लादेश को पछाड़ लगा दी है। इस रोमांचक मैच में भारत ने बांग्लादेश को 30 रन से हराया है। भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले दीपक चाहर की शानदार हैट्रिक साथ ही बांग्लादेश के 6 विकेट उड़ाने की मदद से भारत ने इस मैच में विजय पाई है। इसी के साथ ही भारत ने इस रोमांचक मैच में जीत पाकर तीन T20 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। दीपक चाहर जिन्होंने इस मैच में हैट्रिक ली है, वह भारत के लिए ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने T20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने का इतिहास रचा है।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। जिसके बाद भारत ने 175 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश के सामने रखा, जवाब में बांग्लादेश टीम 144 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश ने मैच पर पकड़ बना ली है, लेकिन दीपक चाहर के 7 रन देकर 6 विकेट लेने की मदद भारत ने इस मैच को अपने नाम कर लिया। दीपक चाहर के इस प्रदर्शन के बाद वे T20 में अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। दीपक चाहर को इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया है।

भारत के मध्यक्रम ने दिखाया बल्लेबाजी में दमखम

भारत की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे शेखर धवन और रोहित शर्मा को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और वे सस्ते में ही पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद लोकेश राहुल 52 और श्रेयस अय्यर ने 62 रनों की शानदार पारी खेली। आखिर में मनीष पांडे की 13 गेंदों में 22 रनों की पारी से भारत ने बांग्लादेश को 175 रनों का लक्ष्य दिया।

बांग्लादेश के मोहम्‍मद नैम की शानदार पारी पर फिरा पानी

बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज मोहम्‍मद नैम ने ताबड़तोड़ 48 गेंदों में 81 रन की पारी खेली, लेकिन वह बांग्लादेश को जीत दिलाने में सफल नहीं हुए उनके अलावा बांग्लादेशी टीम में किसी भी खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया और सभी सस्ते में पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश की ओर से मोहम्‍मद नैम के अलावा मोहम्मद मिथुन ने 29 गेंदों में 27 रन बनाए, बाकी सभी बल्लेबाज कुछ कमाल ना कर सके, भारत की ओर से दीपक चाहर ने बांग्लादेश की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली।

जिस प्रकार बांग्लादेश ने पहला मैच जीतकर सीरीज का आगाज किया था, साथ ही बांग्लादेश को लग रहा था कि वे अपने सीरीज जीतने के इरादे को सफल बना पाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ भारत ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया।

जानिए 'चहल टीवी' पर दीपक की हैट्रिक और श्रेयस अय्यर के जादू के बारे में

पूरा वीडियो देखने के लिए BCCI के वीडियो लिंक पर क्लिक करें

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com