गत विजेता गोकुलम केरला ने हैदराबाद एफसी को 1-0 से हराया

गत डूरंड कप विजेता गोकुलम केरला एफसी (जीकेएफसी) ने यहां गुरुवार को कल्याणी स्टेडियम में आक्रामक फुटबॉल खेलते हुए 130वें डूरंड कप के ग्रुप डी मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 1-0 से हरा दिया।
गत विजेता गोकुलम केरला ने हैदराबाद एफसी को 1-0 से हराया
गत विजेता गोकुलम केरला ने हैदराबाद एफसी को 1-0 से हरायाSocial Media

कल्याणी। गत डूरंड कप विजेता गोकुलम केरला एफसी (जीकेएफसी) ने यहां गुरुवार को कल्याणी स्टेडियम में आक्रामक फुटबॉल खेलते हुए 130वें डूरंड कप के ग्रुप डी मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 1-0 से हरा दिया। पूरे मैच में गोकुलम की तरफ से ही एकमात्र गोल किया गया जो घाना के फॉरवर्ड रहीम ओसुमानु के नाम रहा।

गोकुलम ने सकारात्मक इरादे के साथ मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रवैये के साथ फुटबॉल खेला और स्कोर करने के काफी मौके बनाए। शानदार प्रयासों की बदौलत गोकुलम के पास पहले हाफ की शुरुआत में ही गोल का पहला बड़ा मौका आया, जब रहीम ओसुमानु के पास हैदराबाद एफसी (एचएफसी) के गोलपोस्ट के ठीक सामने गेंद थी, लेकिन वह इसे गोलकीपर लालबियाखलुआ जोंगटे से पार नहीं करा सके, हालांकि इसके कुछ ही मिनटों बाद गोकुलम के पास एक और सुनहरा मौका आया, जब ओसुमानु ने एमिल बेनी को एक शानदार क्रॉस दिया, लेकिन वह गोल करने में विफल रहे।

जोंगटे ने अच्छा बचाव करते हुए हाफ टाइम तक गोकुलम के खिलाड़ियों को एक भी गोल नहीं करने दिया, लेकिन दूसरे हाफ में गोकुलम ने लय को बरकरार रखते हुए आक्रामकता के साथ फुटबॉल खेला। परिणामस्वरूप उसे 46वें मिनट में गोल का शानदार मौका मिला और इस बार फॉरवर्ड ओसुमानु ने कोई गलती नहीं की और हैदराबाद एफसी के बचाव में सेंध लगाते हुए शानदार गोल दाग कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई जो अंत तक बरकरार रही, जिसके चलते गोकुलम ने मैच जीत लिया।

मैच में हालांकि 47वें मिनट में रोमांचक मोड़ आया, जब गोकुलम के एमिल बेनी को मैच रेफरी ने येलो कार्ड थमा कर मैदान के बाहर भेज दिया, जिसका हैदराबाद एफसी ने अंतिम 30 मिनटों में पूरा फायदा उठाया। हैदराबाद एफसी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए गोल के कई मौके बनाए, लेकिन गोकुलम के गोलकीपर अजमल पीए ने एक भी गोल नहीं होने दिया। गोकुलम केरला के कप्तान एवं अफगानिस्तान के फुटबॉलर शरीफ एम मोहम्मद को उनके ऑल राउंड प्रयास के लिए 'मैच ऑफ द मैच' चुना गया।

उल्लेखनीय है कि आज टूर्नामेंट के दो डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहले में जमशेदपुर एफसी गोवा से भिड़ेगा, जबकि दूसरा मुकाबला आर्मी ग्रीन फुटबॉल टीम और सुदेवा दिल्ली एफसी के बीच होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co