न्यूजीलैंड से पांचवां टी-20 मैच हारनेे के बावजूद बंगलादेश ने 3-2 से जीती सीरीज

न्यूजीलैंड ने यहां पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में मेजबान बंगलादेश को 27 रन से हरा दिया। हार के बावजूद हालांकि बंगलादेश ने सीरीज 3-2 से जीत ली।
न्यूजीलैंड से पांचवां टी-20 मैच हारनेे के बावजूद बंगलादेश ने 3-2 से जीती सीरीज
न्यूजीलैंड से पांचवां टी-20 मैच हारनेे के बावजूद बंगलादेश ने 3-2 से जीती सीरीजSocial Media

ढाका। कप्तान टॉम लेथम (50) और सलामी बल्लेबाज फिन एलन (41) की आतिशी पारियों और सफल गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने यहां पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में मेजबान बंगलादेश को 27 रन से हरा दिया। हार के बावजूद हालांकि बंगलादेश ने सीरीज 3-2 से जीत ली।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खो कर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान लेथम और सलामी बल्लेबाज एलन का अहम योगदान रहा। लेथम ने जहां दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए तो वहीं एलन ने चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 24 गेंदों पर 41 रन की तूफानी पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवा कर 134 रन ही बना पाई। लेथम को मैच में नाबाद अर्धशतक बनाने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' और पूरी सीरीज में 159 रन बनाने के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। उनके अलावा बंगलादेश के लेफ्ट आर्म स्पिनर नसुम अहमद को भी सीरीज में आठ विकेट लेने के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार दिया गया।

बंगलादेश की ओर से अफिफ हुसैन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। उन्होंने 33 गेंदों पर 49 रन की नाबाद पारी खेलने से पहले गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया। गेंदबाजी में शोरफुल इस्लाम ने सर्वाधिक दो विकेट लिए, जबकि तस्कीन अहमद और नसुम अहमद ने एक-एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने सर्वाधिक दो, जबकि अन्य पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com