दिलीप टिर्की को विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
दिलीप टिर्की को विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदSocial Media

दिलीप टिर्की को विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने गुरुवार को कहा कि भारत ने बीते वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें उम्मीद है कि वे एफआईएच ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 में भी इसे जारी रखेंगे।

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने गुरुवार को कहा कि भारत ने बीते वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें उम्मीद है कि वे अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 में भी इसे जारी रखेंगे। टिर्की ने कहा, “भारत की वर्तमान पुरुष टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और हाल ही के वर्षों में उन्होंने जो प्रदर्शन किया है उसने दर्शकों को बहुत खुशी दी है। मुझे विश्वास है कि वे एफआई ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।” पूर्व कप्तान टिर्की ने कहा कि भारतीय टीम ने अपनी फिटनेस और खेल के तकनीकी पहलुओं पर भी मेहनत की है। टिर्की ने कहा, “मैं चाहता हूं कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और आत्मविश्वास के साथ खेलें। टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मैं पूरे हॉकी परिवार के साथ भारतीय पुरुष हॉकी टीम को जनवरी के लिये शुभकामनाएं देना चाहता हूं।”

एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप की शुरुआत 13 जनवरी 2023 को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में होगी, जबकि इसके कुछ मुकाबले राउरकेला में भी खेले जायेंगे। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड, भारत, अर्जेंटीना, जर्मनी, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, फ्रांस, कोरिया, मलेशिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, जापान, चिली और वेल्स सहित 16 टीमें विश्व चैंपियन बनने के लिये आपस में भिड़ेंगी। भारत को पूल डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ रखा गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com