जोकोविच सेमीफाइनल में, वही वोन्द्रूसोवा और बेनसिच के बीच स्वर्ण के लिए मुकाबला

नोवाक जोकोविच ने केई निशिकोरी को मात्र 70 मिनट में 6-2, 6-0 से शिकस्त देकर ओलम्पिक टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष टेनिस के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
जोकोविच सेमीफाइनल में, वही वोन्द्रूसोवा और बेनसिच के बीच स्वर्ण के लिए मुकाबला
जोकोविच सेमीफाइनल में, वही वोन्द्रूसोवा और बेनसिच के बीच स्वर्ण के लिए मुकाबलाSocial Media

टोक्यो। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जापान की उम्मीद केई निशिकोरी को मात्र 70 मिनट में 6-2, 6-0 से शिकस्त देकर ओलम्पिक टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष टेनिस के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस साल ऑस्ट्रेलियन, फ्रेंच और विम्बलडन के खिताब जीत चुके जोकोविच ने एक बार भी ओलम्पिक का एकल खिताब नहीं जीता है। उनका ओलम्पिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतना रहा है। उनका सेमीफाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव या जेरेमी चार्डी से मुकाबला होगा।

वोन्द्रूसोवा और बेनसिच में होगा स्वर्ण के लिए मुकाबला :

चेक गणराज्य की मार्केटा वोन्द्रूसोवा और स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच के बीच टोक्यो ओलम्पिक की महिला टेनिस स्पर्धा के स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला खेला जाएगा। वोन्द्रूसोवा ने गुरूवार को सेमीफाइनल में यूक्रेन की एलीना स्वितोलिना को 6-3, 6-1 से शिकस्त दी जबकि बेनसिच ने कजाखस्तान की एलीना रिबाकिना को तीन सेटों के संघर्ष में 7-6, 4-6, 6-3 से पराजित किया। 2019 के फ्रेंच ओपन की उपविजेता वोन्द्रूसोवा अब खिताब के लिए शनिवार को बेनसिच से लोहा लेंगी।

जापान में ओलंपिक के बीच कोरोना के 10,000 रिकॉर्ड मामले :

जापान में ओलंपिक खेलों के बीच एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 10,000 नये मामले सामने आये हैं। एटीवी की गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना महामारी की शुरूआत से अब तक का यह सर्वाधिक मामला है। इससे पहले अधिकतम मामला कल 9,576 मामले दर्ज किये गये थे। राजधानी टोक्यो में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,856 नये मामले सामने आये थे। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और टोक्यो के गवर्नर युरिको कोइके दोनों ने ही कोरोना की बढ़ती घटनाओं और खेलों के बीच संभावित संबंध होने से साफ इनकार किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com