कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मैच में दिखे डॉकरेल
कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मैच में दिखे डॉकरेलSocial Media

कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मैच में दिखे डॉकरेल

आयरलैंड के ऑलराउंडर जॉर्ज डॉकरेल ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप मुकाबले से पहले कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मैच में हिस्सा लिया।

होबार्ट। आयरलैंड (Ireland) के ऑलराउंडर जॉर्ज डॉकरेल (George Dockrell) ने रविवार को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी20 विश्व कप मुकाबले से पहले कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मैच में हिस्सा लिया। क्रिकेट आयरलैंड (Ireland) ने बताया कि डॉकरेल ''संभावित रूप से संक्रमित" हैं और उनकी देखरेख आईसीसी (ICC) एवं राष्ट्रीय नियमों के अनुसार की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मौजूदा नियमों के अनुसार कोई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने के बाद भी मैच में हिस्सा ले सकता है, हालांकि खिलाड़ी को मैच एवं प्रशिक्षण के लिये बाकी टीम से अलग रहना होगा। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ''डॉकरेल में कोरोना के हल्के लक्षण हैं, हालांकि टीम के मेडिकल स्टाफ ने उनको टूर्नामेंट और सरकारी नियमों के अनुरूप प्रबंधित किया है, ताकि वह रविवार को श्रीलंका के साथ बेलेरिव ओवल में मैच में खेले सकें। आईसीसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विपक्षी टीम और स्टेडियम के कर्मचारियों को स्थिति से अवगत करा दिया गया है।"

आयरलैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 129 रन का लक्ष्य दिया, जिसे श्रीलंका ने 15 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। डॉकरेल ने मैच में 16 गेंदों पर 14 रन बनाये। आयरलैंड अपना अगला सुपर-12 मैच 28 अक्टूबर को मेलबर्न में अफगानिस्तान से खेलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com