शाकिब के विश्व कप से बाहर होने के बावजूद डोमिंगो आशावादी

बंगलादेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो ने सोमवार को कहा कि शाकिब अल हसन को खोना एक बड़ी क्षति है।
शाकिब के विश्व कप से बाहर होने के बावजूद डोमिंगो आशावादी
शाकिब के विश्व कप से बाहर होने के बावजूद डोमिंगो आशावादीSocial Media
Submitted By:

अबू धाबी। बंगलादेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो ने सोमवार को कहा कि शाकिब अल हसन को खोना एक बड़ी क्षति है, क्योंकि टीम को उनके ऑलराउंड कौशल के अलावा दबाव की परिस्थितियों में उनके नेतृत्व गुणों की कमी खलेगी, हालांकि इसके बावजूद वह आशावादी हैं। डोमिंगो ने यहां सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, '' जाहिर तौर पर शाकिब टीम के संतुलन के लिए एक बड़ा नुकसान हैं, लेकिन हमारे पास अपने शेष दो मैचों के लिए विकल्प हैं। बेशक टीम को उनके नेतृत्व और दबाव की स्थिति में उनकी समझ की भी कमी खलेगी। जब वह नहीं खेलते हैं तो आप बल्लेबाज या गेंदबाज की ओर रुख करते हैं। उनकी जगह टीम में आने वाले खिलाड़ी को एक पार्ट टाइम गेंदबाज की भूमिका भी निभानी पड़ सकती है। शाकिब के चले जाने से कल के मैच में किसी खिलाड़ी को अपना पहला विश्व कप खेलने का मौका मिलेगा।"

कोच ने कहा, '' वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच के बाद हमारे बीच अच्छी चर्चा हुई। श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो छोटी हार के बाद मनोबल काफी कम हो गया है। इस विश्व कप में शायद हमारी उम्मीद खत्म हो गई है, लेकिन हमारे पास कल के मैच में करने के लिए बहुत कुछ है। खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बंगलादेश ने टी-20 विश्व कप के दूसरे चरण में अब तक केवल एक मैच जीता है। इस रिकॉर्ड में सुधार करने का अवसर है। यह हमारे लिए एक बड़ा कदम होगा। हमें कल अपना खाता खोलना है।"

उल्लेखनीय है कि शाकिब हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण मौजूदा आईसीसी टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने वाले वह बंगलादेश के दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले बंगलादेश के तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन कमर में दर्द की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए थे, हालांकि उनकी जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर रुबेल हुसैन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन समझा जाता है कि टीम प्रबंधन शेष टूर्नामेंट के लिए शाकिब की जगह पर रिप्लेसमेंट (प्रतिस्थापन) खिलाड़ी नहीं चुनेगा। टीम प्रबंधन और कोच डोमिंगो का इस मामले में एक जैसा रवैया है। बंगलादेश टीम कल अपने चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी, हालांकि वह सुपर 12 में लगातार तीन हार के कारण सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co