कप्तान रोहित शर्मा के अंतिम टेस्ट में खेलने पर संशय बरकरार
कप्तान रोहित शर्मा के अंतिम टेस्ट में खेलने पर संशय बरकरारSocial Media

कप्तान रोहित शर्मा के अंतिम टेस्ट में खेलने पर संशय बरकरार

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। रोहित कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से वह होटल रूम में आइसोलेशन में हैं।

बर्मिंघम। भारतीय टीम बर्मिंघम पहुंच चुकीं है और एजबेस्टन टेस्ट की तैयारी कर रही है। एक जुलाई से यह मैच शुरू होगा, जो 2021 में शुरू हुए पटौदी ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच होगा। पांच मैच की टेस्ट सीरीज में चार मैच पिछले साल खेले गए थे। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। हालांकि उसके बाद भारतीय टीम के लिए काफी कुछ बदल चुका है। भारतीय टीम को एक नया कप्तान और नया कोच मिल चुका है। लेकिन भारतीय टीम के चयन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जिनका जवाब ढूंढना जरूरी है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। रोहित कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से वह होटल रूम में आइसोलेशन में हैं। अगर कप्तान रोहित शर्मा फिट हो जाते हैं तब तो कोई चिंता ही नहीं है। वैसे में इस सवाल का औचित्य ही खत्म हो जाएगा। तब रोहित के साथ शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी करेंगे। गिल ने वॉर्म अप मैच में तीन बार बल्लेबाजी की थी। अगर रोहित कोविड 19 संक्रमण से ठीक नहीं हो पाते हैं तो भारतीय टीम को गिल का जोड़ीदार ढूंढना पड़ेगा।

टीम के पास ओपनिंग के लिए तीन विकल्प :

चेतेश्वर पुजारा

केएस भरत

मयंक अग्रवाल

मयंक मैच से तीन दिन पहले बर्मिंघम पहुंचेंगे। पुजारा ने इससे पहले भी ओपन किया है। पिछली बार उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर गिल के चोटिल होने के बाद ओपन किया था। मयंक एक विशेषज्ञ ओपनर हैं, लेकिन उनके पास अभ्यास करने के लिए काफी कम समय बचा है और ऐसे में जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और मैथ्यू पॉट्स का सामना करना आसान नहीं होगा।

केएस भरत को टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया था। उनको टीम में दो कारणों से शामिल किया जा सकता है। वह उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं, जिन्होंने अभ्यास मैच की दोनों पारियों में रन बनाया था। लेस्टरशायर के जिस बोलिंग अटैक के सामने वह बल्लेबाजी कर रहे थे, उसमें जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी जैसे गेंदबाज शामिल थे। इसके अलावा उनके पास ओपन करने का एक लंबा अनुभव है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 77 बार इस जिम्मेदारी को संभाला है। अगर उन्हें यह मौका मिल जाता है तो उनके लिए शायद यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com