कोरोना महामारी के बावजूद भारत का श्रीलंका दौरा पूरा होने पर द्रविड़ की प्रशंसा

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न घरेलू सफेद गेंद श्रृंखला में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की सकारात्मक भूमिका की प्रशंसा की है।
कोरोना महामारी के बावजूद भारत का श्रीलंका दौरा पूरा होने पर द्रविड़ की प्रशंसा
कोरोना महामारी के बावजूद भारत का श्रीलंका दौरा पूरा होने पर द्रविड़ की प्रशंसाSocial Media

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न घरेलू सफेद गेंद श्रृंखला में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की सकारात्मक भूमिका की प्रशंसा की है। एसएलसी ने कहा कि दौरे को रोका जा सकता था, लेकिन द्रविड़ ने छह मैचों की इस श्रृंखला के पूरा होने को सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार ली, जिसके लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं।

एसएलसी के सचिव मोहन दी सिल्वा ने एक बयान में कहा, '' अगर वह चाहते तो आसानी से टीम को भारत वापस ले जा सकते थे। कोरोना महामारी के प्रकोप के बावजूद उन्होंने यह सुनिश्चित किया दौरा आगे बढ़े। क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित होने के प्रकरण का सबसे उत्साहजनक पहलू राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ की भूमिका थी। वह बहुत ही मिलनसार हैं और स्थिति को समझते हैं। उन्होंने हमारे द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और महसूस किया कि हम सभी बायो-बबल (जैव-सुरक्षित) संबंधी दिशा-निर्देशों के साथ खिलाड़ियों को वायरस के खतरों से बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।"

उल्लेखनीय है कि नियोजित सभी छह मैचों के आगे बढ़ने के साथ एसएलसी ने 280 करोड़ से अधिक श्रीलंकाई रुपए का लाभांश प्राप्त किया। डी सिल्वा ने इस बारे में कहा, '' यह हमारे लिए एक बहुत ही मूल्यवान दौरा था। हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। तीन अतिरिक्त टी-20 मैच खेलने के हमारे अनुरोध को स्वीकार करने के लिए हम बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के शीर्ष अधिकारियों सौरव गांगुली और जय शाह के बहुत आभारी हैं। मूल रूप से यह दौरा केवल तीन एकदिवसीय मैचों के लिए था। इसने पूरे दौरे के वाणिज्यिक मूल्य को बढ़ाया। हमने लगभग 14.5 मिलियन डॉलर कमाए। इससे हमारे कोष में भारी वृद्धि हुई।"

डी सिल्वा ने श्रृंखला के अचानक समाप्त न होने को सुनिश्चित करने में दोनों देशों की सरकारों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, '' बीसीसीआई, भारतीय उच्चायोग और टीम प्रबंधन जैसे कई पक्षों की ओर से चिंताएँ थीं। हम उन सभी के नियमित संपर्क में थे। खासतौर पर कोलंबो में भारतीय उच्चायोग बहुत चिंतित था और नियमित अपडेट मांगा जा रहा था। अधिकारी हमारे साथ लगातार संपर्क में थे, खासकर क्रुणाल पांड्या के संक्रमित होने के बाद। वे सभी प्रबंधों का विवरण चाहते थे। संबंध सहयोगी और सौहार्दपूर्ण रहे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com