ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने निर्णायक मुकाबला जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है।
ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा
ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर किया 2-1 से कब्जाSocial Media

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी और निर्णायक मुकाबला जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। इंग्लैंड ने साल 2015 के बाद पहली बार अपनी सरजमीं पर वनडे सीरीज गंवाई है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स केरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 303 रनों का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत में 73 रन पर 5 विकेट खो चुकी थी, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज मैक्सवेल ने 108 रनों की शानदार पारी खेली, उनका साथ दिया विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी ने जिन्होंने 106 रनों की पारी खेली, दोनों की 212 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को 2 गेंदे शेष रहते जिता दिया।

अंतिम ओवर रहा रोमांचक

ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने वाले ग्लेन मैक्सवेल और कैरी के विकेट भी 293 तक के स्कोर पर गिर चुके थे, लेकिन आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क ने 3 गेंदों पर नाबाद 11 रनों की पारी खेलकर शानदार रोमांच स्थापित किया। आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी, स्टार्क ने आदिल रशीद के उस निर्णायक ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा, उसके बाद एक रन लिया, पेट कमिंस ने एक रन लेकर छोर बदला, स्टार्क ने चौथी गेंद पर चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया को विजय बना दिया। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और जो रूट ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जोफ्रा आर्चर और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट लिया।

आपको बता दें मैच की शुरुआत में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 302 रन बनाए थे। जिसमें जॉनी बेयरस्टो ने 112 रनों की पारी खेली थी। लेकिन उनका शतक खराब रहा, क्योंकि अच्छी गेंदबाजी शुरुआत के बाद भी इंग्लैंड जीत हासिल नहीं कर सका, ऑस्ट्रेलिया ने लगभग हारा हुआ मैच अपने कब्जे में कर लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com