T20: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फिर मात दी, सीरीज पर बनाई अजेय बढ़त

T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथेम्प्टन में खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने 6 विकेट से हरा दिया है।
ENG vs AUS T20
ENG vs AUS T20Social Media

राज एक्सप्रेस। 3 टी20 मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रविवार को T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथेम्प्टन में खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आईसीसी T20 रैंकिंग में इंग्लैंड ने पहला स्थान पक्का कर लिया है। इस मैच के हीरो रहे इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर जिन्होंने 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 सितंबर को होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 158 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लगातार विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट पर 157 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर 77 रन और डेविड मलान 42 रन की बेहतरीन पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने 158 रनों का यह लक्ष्य 18.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और 5 ओवरों में 3 विकेट खोकर 30 रन बनाए थे, कप्तान एरोन फिंच ने 33 गेंदों में 40 रन बनाए, लड़खड़ाते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आखिरी 7 ओवरों में 68 रन जोड़कर सम्मानजनक 158 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को दिया था।

इंग्लैंड ने दिखाई कमाल की बल्लेबाजी

इंग्लैंड की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 9 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन जोस बटलर और डेविड मलान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, यह मैच जब रोमांचक हो गया, जब ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करना शुरू किया, इंग्लैंड टीम दबाव में थी, लेकिन आखिरी में लेग स्पिनर जाम्पा के 19वें ओवर में 5 गेंदों में 18 रन लगते ही इंग्लैंड टीम विजयी बन गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com