इंग्लैंड को मिली जीत, बढ़िया शुरुआत के बाद भी हारा ऑस्ट्रेलिया

वैश्विक महामारी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है।
ENG vs AUS T20
ENG vs AUS T20Social Media
Submitted By:
Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है। तीन टी-20 मैचों की श्रंखला खेलने इंग्लैंड में मौजूद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने 2 रनों से हरा दिया है। मैच की शुरुआत में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम की अच्छी शुरुआत भी ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला सकी और वह चार विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई। 3 टी20 मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 6 सितंबर को होगा।

बढ़िया शुरुआत के बाद भी हारा ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड ने 162 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बढ़िया शुरुआत मिली, लेकिन अंत में जल्दी विकेट गिर जाने के चलते ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। एक समय ऑस्ट्रेलिया को 36 गेंदों पर 39 रनों की जरूरत थी और 9 विकेट सुरक्षित बाकी थे, फिर भी लक्ष्य से ऑस्ट्रेलिया भटक गई, अंतिम ओवर में 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन 12 रन ही बन सके।

डेविड वॉर्नर ने बनाया अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत देते हुए डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने जबरदस्त बल्लेबाजी की, पहले विकेट के लिए दोनों ने 98 रन जोड़े थे। इसमें डेविड वॉर्नर ने 47 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। आखिर में ऑस्ट्रेलिया के 14 गेंदों में 4 विकेट गिर गए, मैच के आखिरी ओवर में दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने छक्का जड़ा, लेकिन आखिर की 4 गेंदों में 9 रन की जरूरत थी और अगली 4 गेंदों पर 6 रन ही बन पाए।

बता दें कि इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और आदिल रशीद ने दो-दो विकेट लिए थे। इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान ने 66 रन बनाए। साथ ही जोस बटलर ने भी 29 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेलकर इंग्लैंड को 162 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया। डेविड मलान को मैन ऑफ द मैच चुना गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co