इंग्लैंड ने दी ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से मात, सीरीज हुई 1-1 से बराबर

ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है।
ENG vs AUS
ENG vs AUSSocial Media

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है और सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। इस मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 207 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस मैच में जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को मामूली स्कोर पर रोकने पर मजबूर कर दिया। दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट झटके। इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे क्रिस वोक्स, पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 19 रनों से हरा दिया था। सीरीज का आखिरी मुकाबला 16 सितंबर को खेला जाएगा, यह निर्णायक मुकाबला होगा।

इंग्लैंड को मामूली स्कोर पर रोक कर भी हरा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड ज्यादा रन नहीं बना पाई और महज 9 विकेट पर 231 रन बना सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया शुरुआती विकेट खोने के बाद कप्तान एरॉन फिंच और मार्नस लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 107 रन बनाए, लेकिन 21 गेंदों के अंतराल में ऑस्ट्रेलिया ने अपने आगे के चार विकेट खो दिए। लगातार विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम लड़खड़ा गई और केवल 231 रन बना सकी। एरोन फिंच ने 73 और लाबुशेन 48 रनों की पारी खेली।

चोट के चलते स्टीव स्मिथ इस मैच का हिस्सा नहीं रहे, उनके सिर में चोट की वजह से उनको इस मुकाबले में भी हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला। उन्हें एहतियात के तौर पर मैच से बाहर रखा गया था।

आपको बता दें तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक मुकाबला जीत लिया है, आने वाला मुकाबला 16 सितंबर को खेला जाएगा, यह मुकाबला निर्णायक होने वाला है, जोकि सीरीज जीत का फैसला करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com