क्रिकेट जनक इंग्लैंड फिर बनने वाला है पिता

टेस्ट, वनडे और T20 के अब तक प्रचलित क्रिकेट फॉरमेट्स के बीच एक नए फॉरमेट को ‘द हंड्रेड ड्राफ्ट’ नाम दिया गया है। जानिए ‘द हंड्रेड’ क्या है? कहां इसकी टेस्टिंग चल रही है, क्या नियम-कायदे होंगे?
England Cricket Team
England Cricket TeamSocial Media

हाइलाइट्स :

  • टेस्ट, वनडे, T20 बाद अब नया क्रिकेट फन

  • गेल को नहीं मिले कद्रदान

  • राशिद की गुगली पर ट्रेंट राकेट्स बोल्ड

  • बर्मिंघम से खेलेंगे केन विलियम्सन

  • वॉर्न, किर्स्टन, जयवर्धने बने कोच

राज एक्सप्रेस। टेस्ट, वनडे और T20 के अब तक प्रचलित क्रिकेट फॉरमेट्स के बीच एक नया खाका तैयार किया जा रहा है। इसे ‘द हंड्रेड ड्राफ्ट’ नाम दिया है। अब ये ‘द हंड्रेड’ क्या है? कहां और कैसे इसकी टेस्टिंग चल रही है, इसके क्या नियम-कायदे होंगे? आइये संग करते हैं पड़ताल-

क्रिकेट जनक फिर बना पिता :

आप क्रिकेट के प्रशंसक हैं तो क्रिकेट के नई एंटरटेनिंग डोज़ के लिए तैयार हो जाइए। क्रिकेट के जनक इंग्लैंड में अब इस खेल के नए प्रारूप 'द हंड्रेड' का ताना-बाना बुना जा रहा है। इंग्लैंड (England) एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की उपज इस नए फॉरमेट के दुनिया में बड़े चर्चे हैं। जैसा नाम से तय है इस प्रारूप की प्रत्येक पारी में 100 गेंदें फेंकी जाएंगी।

कैसे :

वो ऐसे कि, 100 गेंदों के इस स्पेशल प्रारूप की इंग्लैंड में फिलहाल काउंटीज़ में टेस्टिंग चल रही है। इसके नियम-कायदों से लेकर अगले साल जुलाई 2020 में आयोजन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर तैयारियां लगभग फाइनल स्टेज में हैं।

कुल टीम :

द हंड्रेड में 8 फ्रेंचाइजी होंगी। जिनकी एक महिला और एक पुरूष वर्ग की अलग-अलग टीमें बनाई जाएंगी।

बड़े नाम :

यदि बड़े नाम की बात करें तो, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर के अलावा न्यूज़ीलैंड से केन विलियमसन, आंद्रे रसेल शामिल रहेंगे। लेकिन इन सभी के बीच अफगानी फिरकी जादूगर राशिद खान पर ट्रेंट राकेट्स ने अपना दांव लगाया।

मेजबान को आस :

आयोजन जब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड का है तो तामझाम भी बड़े लेवल का ही होना तय है। फटाफट क्रिकेट T20, आईपीएल की तर्ज पर बतौर प्रयोग आजमाए जा रहे इस फॉरमेट ने अपना ध्यान खींचना शुरू कर दिया है। ईसीबी 100 गेंदों के नए प्रयोग से क्रिकेट को और रफ्तार देना चाहता है। इसे ओलंपिक की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा सकता है।

टीमें तय :

  • बर्मिंगम फीनिक्स (एजबेस्टन)

  • लंदन स्पिरिट (लॉर्ड्स)

  • मैनचेस्टर ओरिजनल्स (ओल्ड ट्रैफर्ड)

  • नॉर्दन सुपरचार्जर्स (हेडिंग्ले)

  • ओवल इनविन्सिबल्स (द ओवल)

  • सदर्न ब्रेव (एजेस बाउल)

  • ट्रेंट रॉकेट्स (ट्रेंट ब्रिज)

  • वेल्श फायर (कार्डिफ)

वन नहीं थ्री का डोज़ :

स्कूल समर हॉलिडेज़ फन को बढ़ाने के लिए अगले साल 17 जुलाई से 16 अगस्त के बीच द हंड्रेड का बुखार चरम पर रहेगा। इसमें टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक बार जरूर खेलेंगी। इसमें कुल 32 लीग मैच होंगे, जिसके टॉप थ्री फिनिशर्स फाइनल डे पर जोर आएमाएंगे।

कायदों के फायदे-

  1. एक मैच में कुल 200 वैद्य गेंदें फेंकी जाएंगी।

  2. प्रत्येक पारी में कुल 100 गेंदें होंगी।

  3. एक ओवर में 10 गेंद होंगी।

  4. प्रत्येक 10 गेंद बाद बल्लेबाज बदल सकेंगे छोर

  5. गेंदबाज या तो एक साथ 10 गेंद फेंकेगा या फिर पांच। (फैसला टीम के कप्तान पर होगा)

  6. यानी 10 गेंदों को दो गेंदबाज मिलकर फेंक सकते हैं।

  7. एक बॉलर अधिकतम 20 गेंद फेंक सकेगा।

टाइम आउट/ पावर प्ले :

टाइम आउट में हर बॉलिंग टीम को 2.30 मिनट का रणनीतिक ब्रेक मिलेगा। इस दौरान टीम कोच भी ग्राउंड पर आकर कप्तान और टीम की मदद, रणनीति बनाने में कर सकेगा। शुरूआती 25 गेंदें पॉवरप्ले का हिस्सा होंगी। इस दौरान 30 गज के घेरे के बाहर सिर्फ दो फील्डर्स तैनात किए जा सकेंगे।

टाइम कितना :

द हंड्रेड की डोज़ का खुमार क्रिकेट फैंस पर पूरे ढ़ाई घंटे छाया रहेगा। टीमों में अधिकतम 15 खिलाड़ी हो सकते हैं। जिनमें अधिकतम सिर्फ 3 विदेशियों को शामिल करने की फिलहाल इज़ाजत है। आठों टीमों में कम से कम एक इंग्लिश खिलाड़ी को खिलाना जरूरी है।

दिग्गज कोचों के नाम :

द हंड्रेड में टीमों के गुरूओं की बात करें तो इसमें सभी बड़े नाम शामिल हैं। शेन वॉर्न लंदन स्प्रिरिट को गुरू ज्ञान देंगे तो ऐंड्रू मैकडॉनल्ड अपनी टीम बर्मिंगम फीनिक्स की कमान संभालेंगे। मैनचेस्टर ओरिजनल्स के कोच साइमन कैटिच, नॉर्दन सुपरचार्जर्स के कोच डैरेन लेहमन रहेंगे।

एक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी टीम ओवल इनविन्सिबल्स की कोचिंग करेंगे। सदर्न ब्रेव के कोच महेला जयवर्धने, ट्रेंट रॉकेट्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग और वॉल्श फायर के कोच सफलतम कोच गैरी किर्स्टन रहेंगे।

इनको मौका :

अफगानिस्तान के राशिद खान 'द हंड्रेड टूर्नामेंट' ड्राफ्ट में सबसे पहले सिलेक्ट हुए। आपको अचरज होगा लेकिन वेस्टइंडियन विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को किसी टीम में जगह नहीं मिली।

वेस्टइंडियन आलराउंडर आंद्रे रसेल को सदर्न ब्रेव ने चुना। ऑस्ट्रेलियाई आरोन फिंच टीम नार्दर्न सुपरचार्जर्स से जुड़े। टी20 के स्पेशलिस्ट दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबादा, लसिथ मलिंगा को नई लीग में खरीददार नहीं मिला।

वेल्स फायर ने आस्ट्रेलियाई मिशेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ को जोड़ा, सुनील नारायण टीम ओवल इनविंसिबल से जुड़े। जेसन राय ओवल टीम के साथ खेलेंगे। इसके अलावा इमरान ताहिर, ग्लेन मैक्सवेल भी लीग में बड़े चेहरे होंगे।

न्यूज़ीलैंड के सितारा कप्तान केन विलियम्सन को बर्मिंघम ने अपने साथ जोड़ा। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर के अलावा नाथन कोल्टर नाइल और शादाब खान भी द हंड्रेड लीग में खेलते नज़र आने वाले हैं।

तो फिर एक ओवर में कौन मारेगा 10 छक्के :

जब एक गेंदबाज 10 गेंद फेंकेगा तो, ऐसे में उसे 10 विकेट लेने के चांस मिलेंगे जबकि बल्लेबाज को 10 छक्के-चौके मारने के। अब तक छह छक्के, चौके और विकेट देखने के बाद लगातार 10 सिक्सर-बाउंड्रीज़ और विकेट्स गिरते देखना क्रिकेट फैंस के लिए बहुत रोचक अनुभव होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com