ENG Vs Pak : पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दिये शरुआती झटके

ENG Vs Pak : दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट खोकर बनाए 92 रन।
ENGvsPAK Test Series
ENGvsPAK Test SeriesRaj Express

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन पहली पारी में पाकिस्तान ने 326 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और 12 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड टीम का चौथा विकेट 62 रन के स्कोर पर गिरा। फिलहाल, ओली पोप 46 रन और जोस बटलर 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं। सबसे पहले रोरी बर्न्स (4 रन) को शाहीन अफरीदी ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद मोहम्मद अब्बास ने डॉम सिबली (8 रन) को एलबीडब्ल्यू और फिर बेन स्टोक्स को शून्य पर बोल्ड किया।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज शान मसूद (156) के लगातार तीसरे शतक की मदद से पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में 326 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया। पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल वर्षा और खराब रोशनी से प्रभावित रहा था और 49 ओवर ही फेंके जा सके थे। पाकिस्तान ने आज दो विकेट पर 139 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली चायकाल के बाद 326 रन पर सिमटी। मसूद ने 319 गेंदों में 18 चौकों और दो छक्कों की मदद से 156 रन बनाये। उन्होंने अपनी टीम के कुल स्कोर में लगभग आधे स्कोर का योगदान दिया। बाबर आजम ने 69 रन और मसूद ने 46 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। मसूद ने एक छोर संभालकर शानदार बल्लेबाजी की और अपना लगातार तीसरा शतक पूरा किया। यह उनका कुल चौथा टेस्ट शतक था। मसूद ने दिसम्बर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ 135 और फरवरी 2020 में बंगलादेश के खिलाफ 100 रन बनाये थे। मसूद ने अपने 50 रन 156 गेंदों में, 100 रन 251 गेंदों में और 150 रन 311 गेंदों में पूरे किये। मसूद चायकाल तक 314 गेंदों में 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 151 रन बनाकर क्रीज पर थे और उनका विकेट चायकाल के बाद गिरा। सुबह बाबर आजम अपने कल के स्कोर में इजाफा किये बिना जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए। बाबर आजम ने 106 गेंदों पर 69 रन में 11 चौके लगाए। असद शफीक सात रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। मोहम्मद रिजवान नौ रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हुए। पाकिस्तान का पांचवां विकेट 176 के स्कोर पर गिरा। लंच के समय पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 187 रन था। मसूद 77 रन बनाकर क्रीज पर थे। मसूद ने लंच के बाद शादाब खान के साथ छठे विकेट के लिए 105 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। डॉम बेस ने शादाब को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। शादाब ने 76 गेंदों पर 45 रन में तीन चौके लगाए। जोफ्रा आर्चर ने यासिर शाह और मोहम्मद अब्बास को पाकिस्तान के 291 के स्कोर पर लगातार गेंदों पर आउट किया। चायकाल के समय मसूद के साथ शाहीन आफरीदी एक रन बनाकर क्रीज पर थे। ब्रॉड ने चायकाल के बाद मसूद और नसीम शाह के विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी 109.3 ओवर में 326 रन पर समेट दी। ब्रॉड ने मसूद को पगबाधा कर उनकी शानदार पारी का अंत किया। मसूद का विकेट 317 के स्कोर पर गिरा। नसीम का खाता नहीं खुला जबकि शाहीन नौ रन पर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से ब्रॉड ने 54 रन पर तीन विकेट, आर्चर ने 59 रन पर तीन विकेट और वोक्स ने 43 रन पर दो विकेट लिए जबकि एंडरसन और बेस को एक-एक विकेट मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com