England ने Pakistan से जीती वनडे सीरीज

लुइस ग्रेगरी के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे में 52 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली।
England ने Pakistan से जीती वनडे सीरीज
England ने Pakistan से जीती वनडे सीरीजSocial Media

लंदन। तेज गेंदबाज लुइस ग्रेगरी (Lewis Gregory) (40 रन और 44 रन पर तीन विकेट) के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) को वर्षा प्रभावित दूसरे वनडे में 52 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली।

बारिश आने से मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 47 कर दी गयी। इंग्लैंड (England) ने 45.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 247 रन बनाये जबकि पाकिस्तान (Pakistan) की टीम 41 ओवर में 195 रन पर सिमट गयी। लुइस ग्रेगरी (Lewis Gregory) को उनके शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) का पुरस्कार मिला।

इंग्लैंड (England) की तरफ से ओपनर फिलिप साल्ट (Philip Salt) ने 56 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 60 रन, जेम्स विंस (James Vince) ने 52 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 56 रन और लुइस ग्रेगरी (Lewis Gregory) ने 47 गेंदों में चार चौकों के सहारे 40 रन बनाये। पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से हसन अली (Hasan Ali) ने 51 रन पर पांच विकेट और हारिस राउफ ने 54 रन पर दो विकेट हासिल किये।

पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से साउद शकील (Saud Shakeel) ने 77 गेंदों में चार चौकों के सहारे 56 रन और हसन अली (Hasan Ali) ने 17 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाये। अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 19 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड (England) की तरफ से लुइस ग्रेगरी (Lewis Gregory) ने 44 रन पर तीन विकेट लिए जबकि साकिब महमूद (Saqib Mahmood) , क्रैग ओवरटन (Craig Overton) और मैथ्यू पार्किंसन (Matthew Parkinson) ने दो-दो विकेट हासिल किये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com