2021 एएफसी चैंपियंस लीग के लिए एफसी गोवा की टीम घोषित

एफसी गोवा ने एएफसी चैंपियंस लीग के लिए 28 सदस्यों की अपनी टीम गुरूवार को घोषित कर दी। गौर्स के नाम से मशहूर गोवा टीम का पहला मुकाबला 14 अप्रैल को पहला मुकाबला कतर के अल-रयान से होगा।
2021 एएफसी चैंपियंस लीग के लिए एफसी गोवा की टीम घोषित
2021 एएफसी चैंपियंस लीग के लिए एफसी गोवा की टीम घोषितSocial Media

राज एक्सप्रेस। एफसी गोवा ने एएफसी चैंपियंस लीग के लिए 28 सदस्यों की अपनी टीम गुरूवार को घोषित कर दी। गौर्स के नाम से मशहूर गोवा टीम का पहला मुकाबला 14 अप्रैल को पहला मुकाबला कतर के अल-रयान से होगा। गोवा की टीम पहली बार इस कॉन्टिनेंटल क्लब प्रतियोगिता में उतरेगी।

नियमों के अनुसार सभी क्लबों अपनी टीम में चार से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी उतरने की अनुमति नहीं होगी। इनमें से एक सदस्य एएफसी सदस्य संघ देश का होना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के डिफेंडर जेम्स दोनाची इस मापदंड में खरे उतरते हैं। फॉरवर्ड इगोर अंगुलो और मिडफील्डर अल्बर्टो नोगुएरा इंडियन सुपर लीग में खेलने वाली गौर्स टीम के मुख्य विदेशी खिलाड़ियों से बाहर नजर आते हैं। जबकि रोमियो फर्नांडिस 2016 के बाद से पहली बार एफसी गोवा टीम में वापसी करेंगे। एफसी गोवा टीम ने अपने राज्य के 11 खिलाड़ियों के अलावा टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों की भी घोषणा की है।

एफसी गोवा टीम इस प्रकार है :

गोलकीपर : मोहम्मद नवाज , नवीन कुमार , शुभम दास , धीरज सिंह मोइरन्ग्थेम

डिफेंडर : सनसन परेरा, सेरिटोन फर्नांडेस, लिएंडर डी कुन्हा, इवान गोंजालेज (स्पेन ), मोहमद अली , जेम्स दोनाची (ऑस्ट्रेलिया ), अबानभाईभानभा दोहलिंग, सेवियर गामा , आदिल खान

मिडफील्डर : एडु बेदिया (स्पेन ), ग्लेन मार्टिन्स , प्रिंसटोन रेबेलो , ब्रैंडन फर्नांडेस , फ्रैंग्कई बुआम , रिडीम तलांग ,माकन विकल चौथे एलेग्जेंडर रोमारियो जेसुराज , अमरजीत सिंह कियाम , रोमियो फर्नांडेस

फॉरवर्ड : जॉर्ज ओर्टिज (स्पेन ), देवेंद्र मडगाँवकर , ईशान पंडित

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com