FIFA World Cup 2022 : इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से रौंदा
दोहा। इंग्लैंड ने सोमवार को फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप-बी मुकाबले में ईरान को 6-2 से रौंदकर अपने अभियान की जोरदार शुरुआत कर दी है। विजेता टीम के लिये जूड बेलिंघम (35वां मिनट), बुकायो साका (43वां, 62वां मिनट), रहीम स्टर्लिंग (45 प्लस एक मिनट), मारकस रैशफोर्ड (71वां मिनट) और जैक ग्रीलिश (89वां मिनट) ने गोल किये। ईरान के लिये मेहदी तरेमी ने 65वें मिनट में पहला गोल किया, जबकि अतिरिक्त समय के 13वें मिनट में उन्होंने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर दिया।
दोनों टीमों ने मुस्तैदी से मैच की शुरुआत की, लेकिन अपना दूसरा विश्व कप तलाश रही है। इंग्लैंड ने आगे चलते हुए मुकाबले में अपनी पकड़ बना ली। पहले हाफ में बेलिंघम, साका और स्टर्लिंग के गोलों ने ईरान के हौसलों को पस्त कर दिया। तरेमी ने ईरान के लिये दूसरे हाफ में दो गोल किये, लेकिन यह केवल हार के अंतर को ही कम कर सके। इंग्लैंड इस जीत के साथ तीन अंक हासिल करके ग्रुप-बी की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है।
ईरानी खिलाड़ियों ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों के समर्थन में नहीं गाया राष्ट्रगान :
ईरान के खिलाड़ियों ने फीफा विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच से पूर्व सोमवार को राष्ट्रगान न गाकर स्वदेश में चल रही अशांति को लेकर विरोध प्रकट किया। ईरान के कप्तान अलिरेजा जहांबख्श ने मैच से पहले कहा था कि देश में चल रहे सरकार-विरोधी प्रदर्शनों का समर्थन करने के लिये राष्ट्रगान गाने से इनकार करने का फैसला टीम ''मिलकर" लेगी। खलीफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जब मैच से पहले राष्ट्रगान गाने का समय आया तो ईरानी एकादश गंभीर चेहरों के साथ चुपचाप खड़ी रही। उल्लेखनीय है कि ईरान में 22 वर्षीय महसा अमीनी की 16 सितंबर को पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गयी थी, जिसके बाद से देशभर में सरकार-विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। अमिनी को उनकी मृत्यु से तीन दिन पहले इस्लामिक गणराज्य में महिलाओं के ड्रेस कोड का उल्लंघन करने के लिये गिरफ्तार किया गया था। ईरान के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों का समर्थन करने के लिये राष्ट्रगान गाने और अपनी जीत का जश्न मनाने से गुरेज किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।