पांचवां और निर्णायक मैच बारिश के कारण रद्द, सीरीज 2-2 से बराबर रही

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां और निर्णायक टी20 मैच रविवार को बारिश के कारण रद्द हो गया।
पांचवां और निर्णायक मैच बारिश के कारण रद्द, सीरीज 2-2 से बराबर रही
पांचवां और निर्णायक मैच बारिश के कारण रद्द, सीरीज 2-2 से बराबर रहीSocial Media

बेंगलुरु। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां और निर्णायक टी20 मैच रविवार को बारिश के कारण रद्द हो गया। दक्षिण अफ्रीका ने दिल्ली और कटक में पहले दो मैच जीते, जबकि भारत ने शानदार वापसी करते हुए विशाखापत्तनम और राजकोट में अगले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-2 से बराबरी की लेकिन अंतिम मैच रद्द हो जाने से सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई।

मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन खेल शुरू होने के कुछ देर बाद फिर बारिश आ गयी और खेल रुक गया। बारिश के कारण खेल रुकने के समय भारत 3.3 ओवर में 28 रन पर अपने दो विकेट खो चुका था। ईशान किशन 15 और ऋतुराज गायकवाड 10 रन बनाकर लुंगिसानी एनगिडी के शिकार बने। मैच भारतीय समयानुसार रात नौ बजकर 50 मिनट पर अम्पायरों ने रद्द घोषित किया। मैच रद्द होने के बाद ड्रेसिंग रूम वाले एरिया में सभी खिलाड़ीयों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया। वहां अंपायर भी मौजूद थे।

निर्णायक मुकाबले का बारिश से धुल जाना निराश करने वाला है। भारत के पास घर में दक्षिण अफ्रीका से पहली टी20 सीरीज जीतने के बढ़िया मौका था। भारत में 2011 के बाद से दक्षिण अफ्रीका सीमित ओवरों की सीरीज में अपराजेय रहा है। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

उन्होंने कहा, ''प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का खिताब पाना एक गर्व का विषय है। मैं अभी बिल्कुल फिट हूं। टीम में मेरा रोल अब भी वही है जो पहले थे। मैं पावरप्ले में गेंदबाजी करता हूं। इसके बाद मैं अंतिम ओवरों में भी गेंदबाजी करता हूं। इसके अलावा एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर सभी गेंदबाजों से बात भी करनी होती है। टीम ने मुझे अपनी तरह से गेंदबाजी करने की पूरी आजादी दी थी।''

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने कहा, ''हम मौसम को कंट्रोल नहीं कर सकते लेकिन पूरे मैच के ना होने से निराशा तो है। पहले दो मैचों में हमने जिस तरह का खेल दिखाया वह तारीफ योग्य है। हालांकि पिछले दो मैच हमारे लिए निराशजनक थे हमें वहां बढ़िया प्रदर्शन करना चाहिए था।''

भारतीय कप्तान ऋषभ पंत में कहा, ''इस मैच का ना होना निराशाजनक जरूर है, लेकिन एक बात यह भी है कि इस सीरीज में हमारे पास कई सारे सकारात्मक पक्ष रहे। पहले दो मैच हारने के बाद हमने कमाल की वापसी की है। इस सीरीज में मैं अपना 100 फीसदी देने का प्रयास कर रहा था और जो भी गलतियां मैं करता हूं, उसे ठीक करने का प्रयास कर रहा था। इंग्लैंड में हम जो टेस्ट मैच खेलने वाले हैं, उसे जीतने की पूरी कोशिश होगी। मैं कोशिश करूंगा बल्ले के साथ मैं बढ़िया प्रदर्शन करूं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co