मेंडिस, करुणारत्ने के अर्द्धशतक, श्रीलंका 300 के पार
मेंडिस, करुणारत्ने के अर्द्धशतक, श्रीलंका 300 के पारSocial Media

मेंडिस, करुणारत्ने के अर्द्धशतक, श्रीलंका 300 के पार

कुसल मेंडिस (87) की अगुवाई में बल्लेबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को छह विकेट गंवाकर 305 रन बना लिए।

क्राइस्टचर्च। श्रीलंका ने गेंदबाजों के लिए मददगार परिस्थितियों में कुसल मेंडिस (87) की अगुवाई में बल्लेबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को छह विकेट गंवाकर 305 रन बना लिए। मेंडिस ने अपनी 87 रन की अर्द्धशतकीय पारी में मात्र 83 गेंद खेलकर 16 चौके लगाये। श्रीलंंका ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए ओशाडा फर्नांडिस (13) का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन मेंडिस की प्रत्याक्रामक बल्लेबाजी उनके काम आयी। मेंडिस ने कप्तान डिमुथ करुणारत्ने के साथ दूसरे विकेट के लिये 137 रन की साझेदारी की। करुणारत्ने ने मेंडिस का साथ निभाते हुए 87 गेंद पर 50 रन बनाये, जिसमें सात चौके शामिल रहे।

मेंडिस और करुणारत्ने के एक साथ आउट होने के कारण न्यूजीलैंड की कुछ उम्मीदें जगीं, लेकिन अनुभवी बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज ने पारी को संभाल लिया। मैथ्यूज ने पहले दिनेश चांदीमल (39) के साथ चौथे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी की। चांदीमल का विकेट गिरने के बाद उन्होंने धनन्जय डी सिल्वा के साथ पांचवें विकेट के लिये 27 रन जोड़े। मैथ्यूज ने अपनी धैर्यवान पारी में 98 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के की बदौलत 47 रन बनाये और उन्हें मैट हेनरी (65/2) ने आउट किया। दिन का खेल खत्म होने से पूर्व निरोशन डिकवेला (07) भी पवेलियन लौट गये, हालांकि धनन्जय ने श्रीलंका को 300 रन के पार पहुंचाया। दिन का खेल खत्म होने तक धनन्जय ने 39 रन बना लिये। उनके साथ कसुन रजिता 16 रन बनाकर दूसरे छोर पर नाबाद हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co