भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के खिलाफ एफआईआर का मामला सामने आया है।
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर धोखाधड़ी का मामला दर्जSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) के खिलाफ एफआईआर (F.I.R.) का मामला सामने आया है, पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन और उनके दो साथी के खिलाफ एक ट्रैवल एजेंट के साथ 20 लाख की धोखाधड़ी का मामला जोरों पर है। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन अजहरूद्दीन ने इन सभी आरोपों को बेकार बताते हुए कहा कि, वह आरोप लगाने वाले मोहम्मद शाहाब के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर उन पर कार्रवाई करेंगे।

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्वीट कर अपना पक्ष पेश किया।

मोहम्मद अजहरुद्दीन बोले झूठी है एफआईआर

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस मामले के बाद एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में मेरे खिलाफ दायर झूठी एफआईआर दर्ज हुई है। मैं अपने लीगल टीम से राय लेकर आवश्यकता अनुसार कार्रवाई करूंगा।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दानिश टूर्स एंड ट्रैवल्स एजेंसी के मालिक शाहाब ने आरोप लगाया कि उन्होंने पिछले साल नवंबर में अजहरुद्दीन और उनके कुछ साथियों के लिए 20 लाख के अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट टिकट बुक करवाए थे, शाहाब का आरोप है कि ऑनलाइन भुगतान करवाने का बोलने के बाद उनकी रकम वापस नहीं मिली, भुगतान के बारे में पूछने पर ई-मेल भेजकर भुगतान होने की जानकारी दी गई, लेकिन भुगतान नहीं हुआ। शाहाब ने आईपीसी की धारा 420 (धोखेबाजी) 406 (विश्वास का आपराधिक हनन) और 34 (सामान्य आशय) के तहत अजहरुद्दीन और उनके साथियों पर शिकायत दर्ज करवाई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com