पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रा
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट ड्राSocial Media

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रा

रनों से भरपूर कराची की नेशनल स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों के लाख पसीना बहाने के बावजूद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हार जीत के फैसले के बिना समाप्त हो गया।

कराची। रनों से भरपूर कराची की नेशनल स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों के लाख पसीना बहाने के बावजूद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुक्रवार को हार जीत के फैसले के बिना ही समाप्त हो गया। मैच के पांचवें और आखिरी दिन पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमामउल हक (96) की पारी दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रही, हालांकि वह करियर के चौथे टेस्ट शतक से मात्र चार कदम दूर रह कर इश सोढी का शिकार बने। इसके अलावा सरफराज अहमद (53) और सउद शकील (55) ने पाकिस्तान को सुरक्षित स्कोर तक ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाये थे, जिसके जवाब मे न्यूजीलैंड ने नौ विकेट पर 612 रन बना कर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी थी। बाद में पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 311 रन बना कर पारी घोषित की। खेल खत्म होने के समय तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बना लिये थे।

न्यूजीलैंड के लिए केन विलियम्सन (200 नाबाद) के शानदार दोहरे शतक और ईश सोढ़ी (65) के साथ उनकी 159 रन की साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 612 रन बनाकर 174 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। केन विलियम्सन को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com