पहली जीत-हार : IPL T20 में ODI जैसा खेली SRH, KKR ने 7 विकेट से हराया

इस तरह UAE में साल 2020 के IPL T20 टूर्नामेंट में KKR के खाते में पहली जीत जबकि SRH के रिकॉर्ड में दूसरी हार दर्ज हुई।
KKR के खाते में पहली जीत जबकि SRH के रिकॉर्ड में दूसरी हार दर्ज हुई। - सांकेतिक चित्र
KKR के खाते में पहली जीत जबकि SRH के रिकॉर्ड में दूसरी हार दर्ज हुई। - सांकेतिक चित्रSyed Dabeer Hussain - RE

हाइलाइट्स –

  • SRH ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

  • हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर बनाए 142

  • खाता तक नहीं खोल पाए कप्तान कार्तिक

  • शुभमन 70, मोर्गन ने 42 रनों की पारी खेली

राज एक्सप्रेस। अबू धाबी के शेख ज़ायद स्टेडियम में 26 सितंबर को खेले गए टूर्नामेंट के 8 वें मैच में KKR ने SRH को 07 विकेट से हरा दिया।

SRH का बेहद कम स्कोर –

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच-SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर-KKR) के सामने घुटने टेक दिये।

टीम SRH ने भले ही मात्र 4 विकेट खोए लेकिन केकेआर के सामने एसआरएच ने महज 142 रनों का छोटा और आसान लक्ष्य रखा। विकेट बचाकर भी एसआरएच ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। केकेआर ने महज 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को पारी समाप्ति के दो ओवर पहले ही आसानी से पार कर लिया।

पहला विकेट –

सनराइजर्स का पहला विकेट चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा। तब टीम का स्कोर मात्र 24 रन था। इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन करने वाले जॉनी बेयरस्टो यूएई में 10 गेंदों पर मात्र 5 रन ही जोड़ पाए।

दूसरा विकेट –

वार्नर ने 1 सिक्सर औऱ 2 चौकों के सहारे धुआंधार बल्लेबाजी की लय में वापसी के संकेत दिये थे, लेकिन चक्रवर्ती ने अपनी ही गेंद पर वार्नर को लपककर उम्मीदों को धुआँ कर दिया।

वार्नर ने 30 गेंदों पर 36 रन बनाए। SRH के कप्तान का विकेट 10 वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा जिससे टीम का स्कोर 59 रनों पर 2 विकेट हो गया।

पांडेय और साहा की साझेदारी –

पहले क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे मनीष पांडे ने रन गति को तेजी देते हुए 2 छक्कों और 3 चौकों के दम पर 38 गेंदों पर 51 रनों की प्रभावी पारी खेली।

उन्होंने रिद्धिमान साहा के साथ 59 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को भी आगे बढ़ाया। जब टीम का स्कोर 17.4 ओवरों में 121 रन था तब पांडे आंद्रे रसेल की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हो गए।

सनद रहे केकेआर ने एसआरएच के दो बल्लेबाजों (वार्नर, पांडे) को कॉट एंड बोल्ड आउट किया।

साहा की साधारण पारी –

चंद गेंदें शेष थीं टीम के पास विकेट भी बाकी थे ऐसे में रिद्धिमान साहा ने साधारण बल्लेबाजी की। क्रमशः एक चौके और छक्के की मदद से साहा 31 गेंदों पर मात्र 30 रनों की साधारण पारी ही खेल पाए।

यह बात इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि भारतीय टीम में धोनी की जगह हासिल करने के लिए आईपीएल से सुनहरा मौका उनके पास और नहीं हो सकता। दरअसल जाओ उतरो, ठोको-पीटो वाले फटाफट क्रिकेट में टेस्ट मैच वाला अंदाज नहीं जमता क्योंकि अब तो वनडे में भी तेज गति से रन बनाना आना चाहिए!

(साहा के लिए यह प्रदर्शन क्यों चिंता का सबब हो सकता है इसके लिए आर्टिकल विकेटकीपर बल्लेबाजों की लंबी कतार, फिर क्यों पंत बार-बार? पर क्लिक करें।)

साहा पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर जब टीम का स्कोर 138 रन था रन आउट हो गए। उनको कमिंस और कार्तिक की जोड़ी ने रन आउट किया। टीम की तरफ से गिरने वाला यह आखिरी विकेट था।

अब बारी थी KKR की –

पहले मैच में ध्वस्त हुए प्रारंभिक क्रम के बावजूद टीम के कप्तान ने बदलाव न करने और टीम प्लेयर्स पर भरोसा रखने की बात कही थी। उनका भरोसा साथियों ने सही भी साबित किया।

KKR विकेट पतन -

टीम केकेआर ने ओपनिंग बल्लेबाज समेत नियमित अंतराल में शुरुआती 3 विकेट जरूर खोए लेकिन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा।

पहला विकेट – सुनील नरेन खाता भी नहीं खोल पाए और दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर जब टीम का स्कोर महज 6 रन था तब पहले विकेट के तौर पर खलील अहमद की गेंद पर विपक्षी कप्तान डेविड वार्नर को कैच थमा बैठे।

दूसरा विकेट – फिर क्रीज पर उतरे नितीश राणा ने खुलकर हाथ दिखाए। दूसरे विकेट के तौर पर पांचवे ओवर की चौथी गेंद पर टीम के कुल स्कोर 43 रनों पर आऊट होने के पहले उन्होंने 13 गेंदों पर 26 रनों की सार्थक पारी खेली। राणा को टी. नटराजन की गेंद पर विकेट कीपर साहा ने कैच किया। राणा ने अपनी पारी में 6 चौके जड़े।

नहीं चले कार्तिक –

कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर कप्तान दिनेश कार्तिक आसान समझे जा रहे टोटल का पीछा करने में टीम का सहयोग नहीं कर पाए। राशिद खान की गेंद पर गच्चा खा गए और बगैर खाता खोले उनको पगबाधा होने के कारण पवेलियन लौटना पड़ा।

कार्तिक सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर टीम के कुल टोटल 53 रनों पर तीसरे और आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए।

फिर नहीं गिरा विकेट –

कप्तान दिनेश कार्तिक के जीरो पर आउट होने के बाद उतरे मोर्गन ने आईपीएल के रंग में रंगने के संकेत देते हुए दो छक्कों और 3 चौकों की मदद से 29 गेंदों पर 42 रनों की नाबाद पारी खेली।

ओपनर बल्लेबाज –

शुभमन गिल ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका को सटीक निभाया। उन्होंने दो छक्कों और पांच चौकों से सजी अपनी नाबाद पारी में 62 गेंदों पर 70 रन बनाए।

गेंदबाजी –

केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और एसआरएच के मोहम्मद नबी ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। दोनों ही गेंदबाज पिछले मैच में अपनी टीम का हिस्सा नहीं थे।

KKR - कप्तान दिनेश कार्तिक ने टीम के 7 गेंदबाजों को आजमाया। सभी ने लगभग संतुलित गेंदबाजी की। कमिंस ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और टीम के सबसे किफायती गेंदबाज रहे।

इसी तरह 2 ओवरों में 17 रन खर्च करने वाले राइट आर्म फास्ट बॉलर कमलेश नागरकोटी सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। दाएं हाथ के लेगब्रेक गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने भी मिले मौके को भुनाया और 4 ओवरों 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

गौरतलब है नागरकोटी और चक्रवर्ती को पिछले मैच में खेलने वाले निखिल नायक, संदीप वारियर के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था।

सुनील नरेन को विकेट नहीं मिला उन्होंने 4 ओवरों में 31 रन दिये। शिवम मावी और कुलदीप यादव ने 2-2 ओवरों में बगैर विकेट लिए 15 रन दिये। रसेल ने 2 ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

SRH - के पिछले मैच में बेंच स्ट्रेंथ रहे मोहम्मद नबी ने इस मैच में खिलाने के कप्तान के फैसले को अपने प्रदर्शन से सही साबित किया। बल्ले (8 गेंद 11 रन 2 चौके) से प्रभाव छोड़ने के बाद नबी ने गेंदबाजी में भले ही कोई विकेट हासिल नहीं किया लेकिन 4 ओवरों में मात्र 23 रन दिये और टीम के सबसे किफायती गेंदबाज रहे।

उनके हमवतन साथी क्रिकेटर राशिद खान ने 4 ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया और दूसरे किफायती गेंदबाज रहे। भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवरों में एक नो बॉल डालते हुए 29 रन दिये, उनको विकेट हासिल नहीं हुआ।

खलील अहमद ने 3 ओवरों में 9 से ज्यादा औसत से गेंदबाजी की। उन्होंने 1 विकेट लेकर 28 रन दिये। टी. नटराजन ने 3 ओवरों में 27 रन देकर 1 विकेट लिया। अभिषेक शर्मा 1 ओवर में 11 रन पड़ने के कारण सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।

हासिल किया लक्ष्य -

एसआरएच के बनाए 141 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी टीम केकेआर ने पारी के 2 ओवर शेष रहते मात्र तीन विकेट खोकर 145 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया।

इस तरह UAE में साल 2020 के IPL T20 टूर्नामेंट में KKR के खाते में पहली जीत जबकि SRH के रिकॉर्ड में दूसरी हार दर्ज हुई।

पहली जीत-हार -

सनराइजर्स हैदराबाद को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 10 रनों से हार मिली थी। कोलकाता नाइट राइडर्स को भी टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस से 49 रनों की करारी शिकस्त मिली थी।

इस तरह इस मैच में केकेआर को पहली जीत हासिल हुई जबकि एसआरएच को दूसरी हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट का यह दूसरा मैच रहा। प्लेयर ऑफ द मैच शुभमन गिल को चुना गया।

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) –

प्लेइंग - शुभमन गिल, सुनील नरेन, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (c & wk), इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी। (ड्रॉप – निखिल नायक, संदीप वारियर)

बेंच - राहुल त्रिपाठी, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, प्रिसिध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन, रिंकू सिंह, अली खान, टॉम बैंटन, मणिमारन सिद्धार्थ, संदीप वारियर, निखिल नाइक।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) -

प्लेइंग - डेविड वार्नर (c), जॉनी बेयरस्टो (wk), मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, के. खलील अहमद, टी नटराजन। (ड्रॉप – विजय शंकर, मिचेल मार्श, संदीप शर्मा)

बेंच - श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्दार्थ कौल, शाहबाज़ नदीम, जेसन होल्डर, बावनका संदीप, बिली स्टैनलेक, केन विलियमसन, फेबियन एलन, विराट सिंह, बासिल थम्पी, संजय यादव, अब्दुल समद, विजय शंकर, संदीप शर्मा।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल ऑनलाइन स्कोरबोर्ड पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com