घर में टीम इंडिया के 5 न्यूनतम स्कोर
घर में टीम इंडिया के 5 न्यूनतम स्कोरSyed Dabeer Hussain - RE

इंदौर टेस्ट में 109 रनों पर सिमटी भारतीय टीम, जानिए घर में टीम इंडिया के 5 न्यूनतम स्कोर

साल 1987 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम 75 रनों पर सिमट गई थी। यह भारत का अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर है।

राज एक्सप्रेस। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जा रहा है। इंदौर टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई और पूरी टीम महज 109 रनों पर सिमट गई है। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया में दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए थे। तो चलिए आज हम जानेंगे भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर बनाए गए 5 सबसे कम स्कोर के बारे में।

भारत vs वेस्टइंडीज-1987

साल 1987 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम 75 रनों पर सिमट गई थी। इस दौरान भारत के सिर्फ तीन खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार कर पाए थे। भारत की पहली पारी में वेस्टइंडीज के पैट्रिक पैटरसन ने 5 विकेट अपने नाम किए थे। वेस्टइंडीज ने यह मैच 5 विकेट से अपने नाम किया था। यह भारत का अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर है।

भारत vs साउथ अफ्रीका-2008

साल 2008 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में महज 76 रनों पर आउट हो गई थी। इस दौरान इरफान पठान ने सर्वाधिक नाबाद 21 रन बनाए थे। पठान और धोनी के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था। वहीं साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने 5 विकेट अपने नाम किए थे। भारत यह मैच पारी और 90 रनों के अंतर से हारा था।

भारत vs इंग्लैंड-1977

भारत और इंग्लैंड के बीच साल 1977 में खेली गई टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 83 रनों पर सिमट गई थी। इस दौरान सुनील गावस्कर ने सर्वाधिक 24 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए थे। भारत यह मैच 200 रनों से हारा था।

भारत vs न्यूजीलैंड-1999

साल 1999 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 83 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। पहली पारी में जवागल श्रीनाथ ने सर्वाधिक 20 रन बनाए थे। वहीं न्यूजीलैंड के डायोन नैश ने 6 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि भारतीय टीम यह मैच ड्रा करवाने में सफल रही थी।

भारत vs न्यूजीलैंड-1969

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साल 1969 में हैदराबाद में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए महज 89 रनों पर अपने सभी विकेट गवां दिए थे। इस दौरान भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाजी दहाई का आंकड़ा पार कर पाए थे। हालांकि यह मैच भी बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co