विश्वकप फाइनल से पहले फ्रांस की टीम में 'फ्लू' फैला
विश्वकप फाइनल से पहले फ्रांस की टीम में 'फ्लू' फैलाSocial Media

विश्वकप फाइनल से पहले फ्रांस की टीम में 'फ्लू' फैला

अर्जेंटीना के खिलाफ फीफा 2022 विश्व कप फाइनल से पहले फ्रांस की टीम में वायरस का प्रकोप जारी है।

दोहा। अर्जेंटीना (Argentina) के खिलाफ फीफा 2022 विश्व कप (FIFA 2022 World Cup) फाइनल से पहले फ्रांस (France) की टीम में वायरस का प्रकोप जारी है। फॉरवर्ड खिलाड़ी रैडल कोलो मुआनी ने यह जानकारी दी है। टीम के मैनेजर डिडिएर डेसचैम्प्स ने पहले खुलासा किया था कि दो खिलाड़ी - डिफेंडर दयोट उपामेकानो और मिडफील्डर एड्रियन रैबियोट को फ्लू ('Flu') जैसे लक्षणों के कारण टीम से अलग होना पड़ा और वह मोरक्को (Morocco) के खिलाफ नहीं खेल पाये। फ्रांस (France) ने इस सेमीफाइनल मैच को 2-0 से जीत लिया था।मुआनी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “थोड़ा सा फ्लू ('Flu') है जो फैल रहा है, लेकिन इसमे घातक कुछ नहीं है।” इस पर इस फ्रैंकफर्ट खिलाड़ी को एक संचार प्रवक्ता ने जल्दी से रोक दिया और कहा, “रैंडल एक डॉक्टर नहीं है, हम आपको बाद में समझाएंगे।”

डेसचैम्प्स ने स्वीकार किया है कि उनके खिलाड़ी काम के भारी बोझ और ठंडे मौसम से प्रभावित हो सकते हैं। लेकिन वह इस बात पर कायम रहे कि प्रभावित खिलाड़ी लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) में रविवार को होने वाले मैच से वंचित होने का खतरा नहीं है। हाल के दिनों में क़तर में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के शुरुआती दिनों में दैनिक अधिकतम तापमान की तुलना में काफी गिर गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com