फुटबॉल : यूएई के खिलाफ बिना किसी डर के उतरेगा भारत

ओमान के खिलाफ अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच को 1-1 से बराबर खेलने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम अब यूएई के खिलाफ होली के दिन सोमवार को होने वाले दूसरे मैत्री मैच में बिना किसी डर के उतरेगी।
फुटबॉल : यूएई के खिलाफ बिना किसी डर के उतरेगा भारत
फुटबॉल : यूएई के खिलाफ बिना किसी डर के उतरेगा भारतSocial Media

राज एक्सप्रेस। ओमान के खिलाफ अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच को 1-1 से बराबर खेलने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ होली के दिन सोमवार को होने वाले दूसरे मैत्री मैच में बिना किसी डर के उतरेगी। भारत और यूएई के बीच यह मुकाबला दुबई के जबील स्टेडियम में सोमवार को रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम के कोच इगोर स्टिमैक ने कहा, ओमान के खिलाफ हमने दूसरे हाफ में दिखाया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। ये निश्चित रूप से बेहतर टीमें हैं। जब आप टॉप 100 की टीमों के खिलाफ खेलते हैं तो रैंकिंग में 25 से 30 स्थान का अंतर काफी मायने रखता है। यूएई और हमारे बीच काफी अंतर है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम वांछित परिणाम हासिल नहीं कर सकते।

भारत की मौजूदा रैंकिंग 104 है जबकि यूएई 74वें और ओमान 81वें स्थान पर हैं। भारत और यूएई के बीच आखिरी बार मुकाबला 2019 में यूएई में हुए एशिया कप में हुआ था जहाँ ब्लू टाइगर्स को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। स्टिमैक ने यूएई के खिलाफ मैच में अपनी एकादश में परिवर्तन लाने का संकेत देते हुए कहा, यूएई के खिलाफ मैच बिलकुल अलग मैच होगा। मुझे उन खिलाड़ियों को मौका देने की जरूरत है जो यहाँ आये हुए हैं। हमने जून में कुछ महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं और हमें सभी खिलाड़ियों का आकलन करने की जरूरत है। मार्च के अंतिम सप्ताह में यहाँ आने के बावजूद दुबई का मौसम सुखद बना हुआ है। शाम को सूरज ढलने के बाद ढंडी हवा चल रही है जिसने मौसम को नियंत्रण में रखा है।

भारतीय गोलकीपर अमरिंदर सिंह का मानना है कि भारतीय फुटबॉल में कुछ बड़ा होने वाला है। अमरिंदर ने कहा, कई युवा खिलाड़ी एक साथ आ रहे हैं जोकि एक अच्छा संकेत है और कहाँ आप 10 पदार्पण करने वाले खिलाड़ियों को किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच में एक साथ खेलते देख सकते हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने अपना अंतर्राष्ट्रीय मैच ओमान के खिलाफ खेला। यह अनुभव उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद करेगा। ओमान के खिलाफ बराबरी का गोल करने वाले स्ट्राइकर मानवीर सिंह ने कहा, ओमान के डिफेंस में सेंध लगाना काफी मुश्किल था क्योंकि वे डिफेंस में काफी मजबूत थे।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co