फुटबॉल सही मायने में वैश्विक बन रहा है : जियानी इन्फेंटिनो
फुटबॉल सही मायने में वैश्विक बन रहा है : जियानी इन्फेंटिनोSocial Media

फुटबॉल सही मायने में वैश्विक बन रहा है : जियानी इन्फेंटिनो

फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने मंगलवार को कहा कि दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों ने कतर में फीफा विश्व कप 2022 का आनंद लिया और अब यह खेल सही मायने में वैश्विक बन रहा है।

दोहा। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने मंगलवार को कहा कि दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों ने कतर में फीफा विश्व कप 2022 का आनंद लिया है और अब यह खेल सही मायने में वैश्विक बन रहा है। इन्फेंटिनो ने कहा, "इतिहास में पहली बार हर महाद्वीप से टीमें फीफा विश्व कप के नॉकआउट चरण में पहुंची हैं, जिससे प्रतियोगिता का स्तर अविश्वसनीय रूप से ऊंचा रहा है। हम देख सकते हैं कि फुटबॉल वास्तव में वैश्विक होता जा रहा है।” उन्होंने टूर्नामेंट के मेज़बान कतर को धन्यवाद देते हुए कहा, "आपने और यहां के लोगों ने इस खूबसूरत देश में दुनिया का स्वागत करने के लिये जो किया है, वह अविश्वसनीय है। हर किसी ने यहां घर जैसा महसूस किया।"

इन्फेंटिनो ने इस विश्व कप को "अब तक का सर्वश्रेष्ठ" बताते हुए विश्व चैंपियन अर्जेंटीना, उपविजेता फ्रांस, तीसरा स्थान हासिल करने वाली क्रोएशिया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम मोरक्को को बधाई दी है। इन्फेंटिनो ने कहा कि यह टूर्नामेंट दुनिया को एक साथ लाया है। आधुनिक विश्व कप के इतिहास में पहली बार सभी टीमों के प्रशंसक एक ही शहर में स्थित थे, जिसके लिये उन्होंने कतर की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि दुनिया भर के प्रशंसकों ने इस विश्व कप का आनंद लिया है, चाहे वे यहां कतर में रहे हों या घर से इसे अनुभव किया हो। हमने देखा है कि फुटबॉल दुनिया को कैसे एकजुट करता है। कतर और दुनिया भर के 32 देशों के प्रशंसक शांति और खुशी के साथ एक साथ हैं।" इन्फेंटिनो ने कहा, "टूर्नामेंट ने हमें दिखाया कि सकारात्मक सामाजिक प्रभाव प्राप्त करने के लिये फुटबॉल की लोकप्रियता का उपयोग कैसे किया जा सकता है। हमने पिच से बाहर फुटबॉल का इस्तेमाल भेदभाव से निपटने के लिये, स्थिरता को बढ़ावा देने के लिये, लोगों को अधिक सक्रिय होने के लिये प्रोत्साहित करने के लिये और यह सुनिश्चित करने के लिये किया है कि हमारे बच्चे सुरक्षित और शिक्षित रहें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com