फुटबाल : विश्वकप क्वालीफायर के लिए कतर ने टीम घोषित की

कतर ने भारत और ओमान के खिलाफ होने वाले विश्व कप क्वालीफायर 2022 के बाकी बचे मैचों के लिए अपनी 27 सदस्यीय फुटबाल टीम की घोषणा कर दी है।
फुटबाल : विश्वकप क्वालीफायर के लिए कतर ने टीम घोषित की
फुटबाल : विश्वकप क्वालीफायर के लिए कतर ने टीम घोषित कीSocial Media

राज एक्सप्रेस। कतर ने भारत और ओमान के खिलाफ होने वाले विश्व कप क्वालीफायर 2022 के बाकी बचे मैचों के लिए अपनी 27 सदस्यीय फुटबाल टीम की घोषणा कर दी है। गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कतर की इस टीम में उन सभी 11 खिलाडियों को शामिल किया गया है, जो दोहा में भारत के साथ खेले गए गोलरहित ड्रॉ में टीम का हिस्सा थे।

उनके अलावा कोच फेलिक्स सांचेज ने फॉरवर्ड अकरम अफीफ को भी टीम में शामिल किया है, जोकि चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ दोहा में नहीं खेल पाए थे। अफीफ के नाम एशियन कप 2019 में रिकॉर्ड 10 असिस्ट थे। कतर ने अफगानिस्तान पर 6-0 से हराकर अपने विश्वकप क्वालीफायर 2022 की शुरुआत की थी। इसके बाद उसे अपने घर में भारत के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा था। कतर छह मैचों में 16 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर हैं।

कतर की फुटबॉल टीम : साद अल शीब , मेशाल बरशम , महमूद अबुनादा , सलाह जकारिया , प्रेडो , अब्दुलकरीम हसन , तारीक सलमान , अहमद सुहैल , मुसाब खेदर , बसम अल रावी , होमाम अहमद , सलेम अल हजरी , बौलेम खौखी , मोहम्मद वाद , असीम मादेबो , करीम बौदलाफ , इस्माइल मोहम्मद , अब्दुल्ला अल अहराक , अब्दुलअजीज हातिम , खालिद मुनीर , हसन अल हेडोस , यूसुफ अब्दुरिसग , सुल्तान अल ब्रेक , मोहम्मद मुंतरी , अहमद अलैदीन , अकरम अफीफ , अल्मोएज अली।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com