2024 में आर्टिस्टिक तैराकी प्रतियोगिता मे पुरुष एथलीट होंगे पात्र
2024 में आर्टिस्टिक तैराकी प्रतियोगिता मे पुरुष एथलीट होंगे पात्रSocial Media

पेरिस ओलंपिक 2024 में आर्टिस्टिक तैराकी प्रतियोगिता में पहली बार पुरुष एथलीट होंगे पात्र

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने पुरुषों को पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास में पहली बार ओलंपिक आर्टिस्टिक (कलात्मक) तैराकी में भाग लेने की अनुमति दी है। वर्ल्ड एक्वेटिक्स ने यह घोषणा की।

लुसाने। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (International Olympic Committee) ने पुरुषों को पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में इतिहास में पहली बार ओलंपिक आर्टिस्टिक (कलात्मक) तैराकी में भाग लेने की अनुमति दी है। वर्ल्ड एक्वेटिक्स ने यह घोषणा की है। वर्ल्ड एक्वेटिक्स (World Aquatics) ने गुरुवार को खुलासा किया है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस 2024 में पुरुषों को आर्टिस्टिक तैराकी प्रतियोगिताओं (Artistic Swimming Competition) में भाग लेने की अनुमति देने के लिए जलीय खेलों के वैश्विक घर के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। विश्व एक्वेटिक्स (World Aquatics) के अनुसार आईओसी ने प्रति टीम अधिकतम दो पुरुष प्रतियोगियों के साथ कलात्मक तैराकी टीम प्रतियोगिता में पुरुष भागीदारी को मंजूरी दी है। आर्टिस्टिक तैराकी 1984 से ओलंपिक कार्यक्रम में रही है। अब तक महिलाएं ही इस खेल का हिस्सा हुआ करती थी।

पुरुषों को 2015 से एफआईएनए वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिप (FINA World Aquatics Championships) में खेल में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी गई है। पुरुष इस एथलीट टीम (Athlete Team) स्पर्धा में भाग लेने के पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीम में आठ प्रतियोगी होंगे। नये नियम ओलंपिक खेलों में प्रत्येक टीम में अधिकतम दो पुरुषों को प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देंगे। वर्ल्ड एक्वेटिक्स (World Aquatics) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 10 टीमों के खेलने की उम्मीद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com