विराट कोहली के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज इयान चैपल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज इयान चैपल (Ian Chappell) ने भारतीय टीम की सफलता को लेकर बयान दिया है।
विराट कोहली के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज इयान चैपल
विराट कोहली के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज इयान चैपलSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रचा था। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज इयान चैपल (Ian Chappell) ने भारतीय टीम की सफलता को लेकर बयान दिया है, उन्होंने कहा विदेशों में टीम इंडिया की सफलता का श्रेय विराट कोहली (Virat Kohli) को ही जाता है।

उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर जानकारी देते हुए बताया कि

जब विराट कोहली (Virat Kohli) पहली बार कप्तान बने थे, तब मुझे महसूस होता था कि, उनका ज्यादा भावनात्मक स्वभाव नेतृत्व क्षमता के लिए खराब होगा, लेकिन इसके विपरीत उन्होंने इसका इस्तेमाल शानदार तरीके से किया, जो टीम के हित में रहा, उन्होंने कहा ऐसा इसलिए संभव हो पाया है, क्योंकि वह खेल में अपने दृष्टिकोण को लेकर एकदम स्पष्ट हैं।

इयान चैपल, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया

बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न है टीम

विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न है। जिससे टीम ने विदेशी धरती पर भी बेहतर करना सीख लिया है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक अलग खासियत नजर आती है, उनका लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहना, तीनों प्रारूपों में कड़ी चुनौतियां मिलने के बावजूद टीम ने लगातार जीत हासिल की है। टीम बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न है, जिससे टीम विदेशी धरती पर भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।

इयान चैपल, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया

हमेशा जीतने की मानसिकता बेहतरीन

टीम में हमेशा जीतने वाली क्षमता और मानसिकता का निर्माण करने के लिए विराट कोहली को ही इसका श्रेय मिलना चाहिए। जब कोई कप्तान लगातार मैच जीतता है और नियमित रूप से सफल होता है और खासकर जब मैच हार की तरफ जा रहा हो, वहां से वह जीत दिलाता है, तो टीम यह मानने लगती है कि यह एक चमत्कारी खिलाड़ी और नेतृत्व है।

इयान चैपल, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया

आपको बता दें कि T20 सीरीज के बाद अब वनडे क्रिकेट का घमासान 5 फरवरी से शुरू होने वाला है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com